लखनऊ पारा थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है हुक्का बार

लखनऊ पारा थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है हुक्का बार

लखनऊ में खुलेआम हुक्का बार चल रहे हैं पुलिस प्रशासन के साथ गांठ में इन पर सिर्फ दिखावे की कार्रवाई होती है

वहीं मौलवीगंज चौकी के सामने गली में बेसमेंट में भी धड़ल्ले से चल रहा है हुक्का बार इससे पहले भी छापा डालकर जप्त किया गया था समान पर अपनी दादागिरी दिखाकर चला रहा है हुक्का बार क्यों खामोश है आला अधिकारी और क्यूं नही कर रहे सुनील कुमार आजाद अमीनाबाद थाना इंचार्ज कार्यवाही

अब देखना यह है कि क्या एडीसीपी और एसी पी क्या कार्यवाही करते इन पर कम उम्र के लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़ करने वालों पर।

लखनऊ में धड़ल्ले से हुक्का बार चल रहे हैं खासकर युवाओं का अड्डा यह हुक्का बार बने हुए हैं दिन हो या रात हुक्का बार की रौनक काम नहीं होती जिम्मेदार की हिस्सा पर ही अवैध कारोबार पनप रहा है पुलिस प्रशासन की सह पर शहर के पूरे शहर में हुक्का बार चल रहे हैं नशे के खिलाफ राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए इसके बावजूद हुक्का बार में धुआं उड़ता रहता है।

लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में नाबालिकों को परोसा जा रहा है हुक्का बिना रोक-टोक उनको हुक्का परोसा जाता है यह तब हो रहा है जब हुक्का बार पूरी तरह से प्रतिबंधित है खुले आम अवैध धंधा जारी है।

उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बावजूद भी धड़ल्ले से संचालित हो रहा है हुक्का बार आखिर पारा पुलिस क्यों है हुक्का बार वालों पर मेहरबान।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर