सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

मैहर पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब के जखीरे के साथ शराब तस्कर

मैहर पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब के जखीरे के साथ शराब तस्कर

मैहर। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मैहर पुलिस द्वारा अवैध नशे को रोकने के लिए लगातार नशे के अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है

पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल के कुशल निर्देशन पर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य व नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक के मार्गदर्शन में व कोतवाली मैहर पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में भण्डारण की गई अवैध शराब।

पुलिस को सूचना मिली कि हरनाम पुर में एक घर में अवैध शराब भंडारण कर बेचने हेतु रखी है जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई। जिस पर थाना स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर मौके पर पहुंचे तो आशीष चौरसिया के पान गुमड़ी के बने घर के पास एक व्यक्ति मिला जिससे पूछा गया तो अपना नाम अफसर खान बताया उसको लेकर बन्द कमरा खुलवाया गया तो कमरे के अंदर 74 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव 180 ml के कुल 666 लीटर कीमती 444000 रुपये भरी कब्जे में रखी पाई गई उक्त शराब के रखने के संबंध में कागजात मांगे गए कोई कागजात होना नहीं बताया उक्त अवैध शराब के भंडारण के संबंध में पूछताछ की गई तो आशीष चौरसिया और गोलू सेगर के साथ शराब बेचने का काम मिलकर करने का बताया उक्त तीनों आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम तहत दंडनीय पाए जाने से जब्त माल सील बंद किया गया।

 आरोपी अफसर खान को मौके से गिरफ्तार किया जाकर कोतवाली मैंहर में अपराध संख्या 529/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम किया गया विवेचना दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में फरार आरोपी आशीष चौरसिया व गोलू सेंगर की तलाश हेतु अलग-अलग संभावित स्थानों पर टीम रवाना की गई जिस पर आरोपी गोलू सेगर को रामपुर बघेलान जिला सतना से गिरफ्तार किया गया व आरोपी द्वारा जप्त शुदा माल को देना स्वीकार किया एवं फरार आरोपी आशीष चौरसिया की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

पकड़े गए आरोपियों के नाम व पता 

1. अफसर खान पिता मो. शहीद खान उम्र 32 वर्ष निवासी कटरा बाजार मैहर 

2. गोलू सेंगर ऊर्फ बीर सिंह पिता गजेन्द्रत सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी अजीतमल थाना अजीतमल जिला औरेया उ.प्र. हाल रामपुर बघेलान चंदेल टेलर्स जिला सतना 

फरार आरोपी का नाम व पता- आशीष चौरसिया पिता दुलीचंद चौरसिया उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती मैहर 

बरामद शराब - 74 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कुल 666 लीटर कीमती 444000 रूपये

उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका इंचार्ज थाना प्रभारी उनि महेन्द्र गौतम, सउनि रोहिणी तिवारी, प्रआर. विपीन सोधियां, अनिल सिंह, आर. संजय तिवारी, रावेन्द्र मिश्रा, रविकान्त यादव, जय बागरी, नरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र सिंह, अनूप तिवारी, सायबर सेल मेंहर की रही।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है और न ही प्रेस आईडी जारी कर सकता है  नई दिल्ली। भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फर्जी पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयार शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्रालय बहुत सख्त कार्यवाही की योजना बना रहा है। जिसमें जो लोग बगैर आर.एन.आई के अखबार या चैनल चला रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।  इस मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश भर में जितने भी लोग प्रेस आईडीकार्ड लेकर घुम रहे हैं या फजी चैनल चला रहे हैं ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे प्रसारण मंत्री ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि धूमिल हो रही है और उनके कार्य करने में ब...