लखनऊ कमिश्नरेट थाना पुलिस टीम 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 75 अदद पुड़िया अवैध स्मैक व 01 अदद मो०सा० बरामद दिनांक 27.08.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित / अभियुक्तगण की तलाश में की भिठौली तिराहा पर मामूर थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि भिठौली चौराहा से मड़ियाव की तरफ सीतापुर रोड पुल के पास एक व्यक्ति काले रंग की सुपर स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल पर बैठा हैं। उसके पास अवैध स्मैक है अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिरखास की सूचना पर मुखबिरखास द्वारा बताये गये व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम तौकीर अहमद पुत्र मो० अलीम उम्र लगभग 45 वर्ष नि० न्यु दाउदनगर फैजुल्लागंज थाना मड़ियाव लखनऊ बताया जिसके कब्जे से पन्नी में 75 अदद कागज की पुड़िया वजन 23 ग्राम (अवैध स्मैक) बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति को उसके द्वारा किये गये जुर्म अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS एक्ट का विधिवत बोध कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया। दौराने गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्ष...
गोंडा ट्रेन हादसा: हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए।
गोंडा के लिए हेल्पलाइन नंबर 8957400965
लखनऊ के लिए हेल्पलाइन नंबर 8957409292
सीवान के लिए हेल्पलाइन नंबर 9026624251
छपरा के लिए हेल्पलाइन नंबर 8303979217
देवरिया के लिए हेल्पलाइन नंबर 8303098950
15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया।
15653 गुवाहाटी-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया।
मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रहीं ट्रेनें।