लखनऊ कमिश्नरेट थाना पुलिस टीम 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 75 अदद पुड़िया अवैध स्मैक व 01 अदद मो०सा० बरामद दिनांक 27.08.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित / अभियुक्तगण की तलाश में की भिठौली तिराहा पर मामूर थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि भिठौली चौराहा से मड़ियाव की तरफ सीतापुर रोड पुल के पास एक व्यक्ति काले रंग की सुपर स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल पर बैठा हैं। उसके पास अवैध स्मैक है अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिरखास की सूचना पर मुखबिरखास द्वारा बताये गये व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम तौकीर अहमद पुत्र मो० अलीम उम्र लगभग 45 वर्ष नि० न्यु दाउदनगर फैजुल्लागंज थाना मड़ियाव लखनऊ बताया जिसके कब्जे से पन्नी में 75 अदद कागज की पुड़िया वजन 23 ग्राम (अवैध स्मैक) बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति को उसके द्वारा किये गये जुर्म अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS एक्ट का विधिवत बोध कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया। दौराने गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्ष...
रिलेशन मैनेजर ने जहर खाकर जान दी, सुसाइड नोट में तीन सह कर्मियों को ठहराया जिम्मेदार
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक्सेस बैंक Support की रिलेशन मैनेजर शिवानी त्यागी ने जहर खाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने अपने साथ बैंक में काम करने वाले 3 कर्मचारियों ज्योति चौहान, अकरम और नजमुल साकिब को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया।
सुसाइड नोट मिला है इस 5 पेज के सुसाइड नोट में शिवानी ने लिखा " यह तीनो लोग उसकी बॉडी शेम को लेकर भद्दे कमेंट करते थे। जिसकी शिकायत उसने अपने सीनियर से की। अधिकारियो ने कार्यवाही के बजाय उसे ही बर्खास्त कर दिया" जिससे आहत होकर उसने जान दे दी।