रिलेशन मैनेजर ने जहर खाकर जान दी, सुसाइड नोट में तीन सह कर्मियों को ठहराया जिम्मेदार

 रिलेशन मैनेजर ने जहर खाकर जान दी, सुसाइड नोट में तीन सह कर्मियों को ठहराया जिम्मेदार 

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक्सेस बैंक Support की रिलेशन मैनेजर शिवानी त्यागी ने जहर खाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने अपने साथ बैंक में काम करने वाले 3 कर्मचारियों ज्योति चौहान, अकरम और नजमुल साकिब को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया।

सुसाइड नोट मिला है इस 5 पेज के सुसाइड नोट में शिवानी ने लिखा " यह तीनो लोग उसकी बॉडी शेम को लेकर भद्दे कमेंट करते थे। जिसकी शिकायत उसने अपने सीनियर से की। अधिकारियो ने कार्यवाही के बजाय उसे ही बर्खास्त कर दिया" जिससे आहत होकर उसने जान दे दी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर