लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद की मार्केट में किया गया पैदल गश्त

लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद की मार्केट में किया गया पैदल गश्त 

लखनऊ। जहां पूरे अमीनाबाद में अतिक्रमण फैला कर लोग लगाए हुए हैं बीच रोड पर ठेले बीच रोड पर सजी हुई दुकानें देती है जाम को बढ़ावा जाम को बढ़ावा देने वाले लोगों व रोडो पर बे तरतीब खड़े हुए वाहन का और बीच रोड पर ई रिक्शा चालकों का किया चलान वही पुलिस आफिसर की बात को नजर अंदाज करने से पीछे नहीं हटते पैदल गश्त करते समय भी अपने ठेले और अपनी दुकान को पीछे नही करते हैं।

यदि अमीनाबाद थाने के पुलिस आफिसर सुनील कुमार आजाद इन लोगो का चलान करते हैं तो इनकी शिकायत उपर अधिकारियों से की जाती जबकि पूरे दिन अपनी मेहनत से पीछे नहीं हटने वाले अमीनाबाद थाने के पुलिस आफिसर सुनील कुमार आजाद और उनकी टीम जाम की उलझनों से लोगों को निकालने के धूप हो य छांव खड़े होकर जाम को सुलझाते पर यही जाम लगाने वाले इनकी मेहनत पर एक दाग लगाने से पीछे नहीं हटते।

पूरे अमीनाबाद में इस जाम के कारण लोग अपने हाथ की सफाई दिखाकर निकल जाते खरीदारी करने आए हुए व्यक्तियो का पर्स  मोबाइल और समान लेकर हेप्नोटाईज करके हो जाते हैं रफूचक्कर।

उपर अधिकारियों को भी जानकारी रहती है के उनकी टीम किस तरह से अपनी ड्यूटी अपनी यूनिफार्म का फर्ज निभाते हैं पर यही ठेले और बीच रोड पर सजी हुई दुकान वाले शिकायत पत्र लेकर पहुंच जाते।

मोलवीगज चौकी प्रभारी आशीष, नज़ीराबाद चौकी प्रभारी धीरज कुमार निगम, थाना अमीनाबाद के थाना इंचार्ज सुनील कुमार आजाद एडिश्नल इस्पेटर ब्रजेश यादव , अन्गत, मोहित, भुपेंद्र सिंह दीपक सिंह और अमीनाबाद थाने की टीम ने किया पैदल गश्त रोडो पर सजी हुई दुकानदारों को दी नसीहत पट्टी के अन्दर लगाने को कहा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर