नगराम थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान, विदेशी शराब व बियर की दुकानों पर आबकारी ने किया औचक निरीक्षण

 नगराम थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान, विदेशी शराब व बियर की दुकानों पर आबकारी ने किया औचक निरीक्षण।

 लखनऊ। पुलिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण अथवा बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने जाने हेतु जनपद लखनऊ में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 लक्ष्मी शंकर बाजपेई द्वारा नगराम थाना अंतर्गत ग्राम भज्जा खेड़ा और छोटी खेड़ा में संदिग्ध घरों, खेतों, तालाबों के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई।

 इस दौरान मौके से लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब और 380 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। लहन को मौके पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 3 अभियोग पंजीकृत किए गए।

आबकारी टीम से आबकारी निरीक्षक सेक्टर 3 के साथ आबकारी सिपाही अजीत पाल सिंह, विजय शंकर, प्रभात कुमार, स्मिता आदि शामिल थे। 

इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में दूसरी आबकारी टीमों द्वारा मदिरा/बियर की दुकानों पर गुप्त रूप से टेस्ट परचेजिंग कराई गई। इसके साथ ही दुकानों का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया गया और विदेशी शराब और बियर की दुकानों के अनुज्ञापियों व विक्रेताओं को आबकारी दुकानों को नियमानुसार संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर