अमीनाबाद में खोया मोबाइल पुलिस ने कुछ ही मिनटों में खोजकर सौंपा।

अमीनाबाद में खोया मोबाइल पुलिस ने कुछ ही मिनटों में खोजकर सौंपा।

लखनऊ। सीतापुर से लखनऊ की मार्केट में खरीदारी करने आए हुए व्यक्ति का मोबाइल फोन कहीं गुम हो गया था सब जगह पर ढूंढा पर कहीं भी पता नहीं चला फिर उक्त व्यक्ति ने थाना अमीनाबाद नजीराबाद चौकी मोबाइल फोन गुम होने की अप्लिकेशन चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी धीरज कुमार निगम और उनकी टीम को दी।

 वहीं तत्काल धीरज कुमार निगम चौंकी प्रभारी, मोहित यादव, रजत सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक सिंह। उक्त व्यक्ति का मोबाइल फोन खोजने में लग गए कुछ टाइम में खोए हुए मोबाइल फोन को ढूंढ लिया और उक्त व्यक्ति के सुपुर्द किया।

चौकी प्रभारी धीरज निगम के नेतृत्व में गठित टीम में मोहित यादव, रजत सिंह व हेट कांस्टेबल दीपक सिंह ने 10 मिनट के अंदर खोए हुए मोबाइल को ढूंढ कर मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया। अपना मोबाइल पाकर चेहरे पर खिली मुस्कान और अमीनाबाद थाने की पुलिस टीम का तहे दिल से किया धन्यवाद।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर