सीएम योगी का चित्रकूट दौरा का

सीएम योगी का चित्रकूट दौरा का

चित्रकूट । सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कल दोपहर 1:30 बजे पहुंचेंगे देवांगना एयरपोर्ट। इसके बाद 02:30 से बजे से 03 बजे तक PWD सर्किट हाउस में रहेंगे। 03 से 04 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक लेंगे। 04 से 04:30 तक विकास की योजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात 05 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे सीएम योगी। शाम 06 बजे रामघाट में मंदाकिनी आरती में होंगे शामिल। आरती में सम्मिलित होने के बाद 06:30 बजे पुनः सर्किट हाउस पहुंच करेंगे रात्रि विश्राम। अगले दिन शुक्रवार को सुबह 09 बजे पहुंचेंगे देवांगना एयरपोर्ट और 09:30 बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए होंगे रवाना

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर