सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

लखनऊ के थाना वजीरगंज पुलिस ने युवक पर ढाया सितम चली गई जान

लखनऊ के थाना वजीरगंज पुलिस ने झूठे केस में युवक पर ढाया ऐसा सितम की चली गई जान 

पुलिस की दी गई थर्ड डिग्री के चलते गई युवक की मौत, कई घंटों तक बुरी तरह पीटा, शरीर में चोटों के निशान, परिवार सदमे में, अधिकारियों की आंखों के तारे बनें हुए कुछ पुलिस कर्मियों ने किया कांडा अभी भी जमें है थाने पर नहीं हुई कार्यवाही केवल अश्वासन मिला।

लखनऊ । एक बार फिर खाकी पर युवक को थर्ड डिग्री देने के कारण उसकी मृत्यु हो जाने की घटना समाने आई है मामला प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना वजीर गंज क्षेत्र का है जहां 11/02/2025 को राजेश कुमार उर्फ राजा उम्र 38 वर्ष पुत्र दिलीप कुमार निवासी  खजुहा खाला बाजार का रहने वाला था जो बिजली की सजावट का करता था । वह सजावट का पैसा मांगने गया था पर पैसा न मिलने पर तार उठाकर ले आया वहीं तार मालिक ने तार चोरी की सूचना जाकर थाना वजीरगंज को लिखित में अप्लिकेशन दी की राजेश कुमार उर्फ राजा तार का बंडल चोरी करके ले गया है। लिखित शिकायत पत्र पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 11/02/2025/ को राजेश कुमार उर्फ राजा की मां के पास फोन आया और बोला गया आपके लड़के के नाम मुकदमा पंजीकृत किया गया है थाना वजीरगंज में उसको भेजों परिवार द्वारा पूछा गया कि किस सम्बन्ध का मुक़दमा दर्ज है तो बोला गया तार का बंडल चुरा कर लाया है चोरी का मुकद्दमा दर्ज है तत्काल उसको लेकर थाने पर पहुंच जाए नहीं तो हम खुद आकर ले जाएंगे।

 राजेश की मां मालती देवी ने कहा - ठीक है सर जब आएगा तब लेकर आएंगे जब राजेश कुमार उर्फ राजा घर आया तब उसकी माता ने पूछा राजेश से के तार का बंडल चोरी किया है तब उसने अपनी मां से पूछा कि आपको किसने बताया मां ने बताया वजीरगंज पुलिस थाने से फोन आया था बुलाया है मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके बाद उसने अपनी मां को पूरी बात बताते हुए कहा मेरा पैसा बाकी था हमने मांगा नहीं दिया तो हमने कहा कि जब पैसे देना तो तार ले जाना। उसके बाद राजेश किसी काम से बाहर चला गया जिसे पुलिस ने रास्ते से पकड़ कर थाने ले गए वहां उसको बहुत मारा पीटा और छोड़ दिया दो दिन बाद जब वह अपने घर पर पहुंचा तो उनके परिवार ने कहा जाकर नहा लो दो दिन से काम कर रहे हो फिर खाना खाओ तभी राजेश कुमार उर्फ राजा ने नहाने के लिए कपड़े उतारे तो परिवार वालों की नजर उसकी चोट के निशान पर पहुंची और पूछा कि ये चोट कैसी लगी उसने पुलिस के डर के कारण सही बात नहीं बताई। जब राजेश की माता ने जोर दिया तब उसने सही जानकारी दी की मम्मी हमको वजीरगंज थाने वालों ने मुझे बहुत मारा पूरे शरीर में भीषण दर्द हो रहा है लगता है हम बचेगे नहीं । उसके पिता ने कहा जाकर नहा लो और पूजा करके खाना खा लो राजेश नहाने के बाद जैसे ही पूजा करने के लिए खड़ा हुआ तो वह अचानक जमीन पर गिर गया और बोलता रहा के हर पुलिस वाले ने मारा है जो आता था वह पट्टे और डन्डे से मारता था मुझे कई घंटे मार है और पुलिस ने धमकी दी है कि किसी से बताना नहीं की थाने में पुलिस वालों ने मारा अगर बताया तो तुम्हारे परिवार को भी जेल भेज देंगे यही डर से मम्मी हम नहीं बता रहे थे। परिवार आनान फानन राजेश को लेकर नजदीकी बलरामपुर अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने सिविल अस्पताल के लिए रिफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही एक बेटा अपनी मां-बाप और अपने परिवार से जुदा हो गया।

 जाते अपनी दास्तान और वजीरगंज थाने की पुलिस की करतूतों के बारे में बता गया। नहीं तो ये वजीरगंज पुलिस की थर्ड डिग्री की करतूतों का पर्दा गिरा ही रहते ऐसे कितने मामले आए दिन पेपर की सुर्खियों में प्रकाशित होते रहते हैं और कितने बेकसूरों की जान कुछ पुलिस पिटाई से जा रही हैं। घटना के बाद परिजनों ने नेहरू क्रास चौराहे पर शव रखकर न्याय की गुहार लगाई जिसकी सूचना आला अधिकारी को पता लगी और वह मौके पर पहुंचे। परिवार ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की और 20 बीस लाख व एक नौकरी हर्जाना के तौर पर मांगे। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मृतक के परिवार वालों को समझने के बाद मौके पर 20 हजार रुपए दिये। और पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही और मांग को देखा जाएगा। यानी एक युवक की जीवन का मुल्य पुलिस की नजरों में मात्र 20 हजार रुपए है। जिन पुलिस वालों की थर्ड डिग्री से युवक की जान गई उन पुलिस वालों को फिर से अन्य बेकसूरों की जान लेने के लिए आजाद कर दिया गया इन लोगों के कारनामों से तो आए दिन बेकसूर लोगों की जान जाती रहेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इन लोगों पर बड़ा फैसला लेना चाहिए ऐसे लोगों को पुलिस की सेवा के लायक़ है कि नहीं। 

मृतक राजेश की मां ने दुखी होकर कहा कि कुछ पुलिस वाले अपने को सरकारी गुन्डा बनकर काम कर रहे है और आलाधिकारियों की आंख पर पट्टी बंधी हुई है जो अपने महकमें की इन घटनाओं पर रोक नहीं लगा पा रहे और ऐसे लोगों पर तत्काल कार्यवाही नहीं करते। आज मेरा बेटे को मारा है कल और किसी और का बेटा मरेंगे और आए दिन ये पुलिस वाले गुन्डे लोगों को थर्ड डिग्री देकर मार रहे हैं और हम गरीब परिवार को इन्साफ चाहिए हमारा परिवार पूरे घर का खर्च चलता था मेरा बेटा बिजली का काम करता था शादी पार्टी में सजावट करता था आज वो दुनिया में नहीं हमारे घर का खर्च कौन चलाएगा।

मुख्यमंत्री जी से प्रार्थना है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों पर कार्यवाही हो। मेरा बेटा तो चला गया और बेटों की जिंदगी बचा सकें।

वजीरगंज पुलिस ने मारपीट के आरोप को बताया गलत।

 इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि सात फरवरी को चौकी थाने राजेश को नशे की हालत में वेल्डिंग तार के साथ पकड़ा था। पुलिस ने परिजनों को फोन भी किया था, पर उन लोगों ने राजेश से कोई मतलब नहीं होने की बात कही थी। राजेश के साथ थाने में मारपीट का आरोप पूरी तरह गलत है। थाना पुलिस इस तरह की घटना से साफ इंकार कर रही है।

तो सवाल यह है कि राजेश के शरीर पर निशाना कैसे आए दो दिन तक वह कहां रहा पुलिस ने उसे कहां पकड़ा और कब छोड़ा इस घटना में शामिल लोगों को कब पकड़ेगी पुलिस।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है और न ही प्रेस आईडी जारी कर सकता है  नई दिल्ली। भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फर्जी पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयार शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्रालय बहुत सख्त कार्यवाही की योजना बना रहा है। जिसमें जो लोग बगैर आर.एन.आई के अखबार या चैनल चला रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।  इस मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश भर में जितने भी लोग प्रेस आईडीकार्ड लेकर घुम रहे हैं या फजी चैनल चला रहे हैं ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे प्रसारण मंत्री ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि धूमिल हो रही है और उनके कार्य करने में ब...