लखनऊ कमिश्नरेट थाना नाका पुलिस ने सर्विलांस पश्चिमी जोन की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा द्वारा 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।


अभियुक्तो के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आटो, मृतक का सामान (मोबाइल, 15000/- कैश, मृतक का बैग) बरामद।थाना नाका हिण्डोला पर वादी सचिन कुमार यादव उर्फ राकू, पुत्र स्वर्गीय गिरीश चंद्र यादव, निवासी रायगंज उत्तरी, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर द्वारा दी गयी लिखित सूचना जिसमें दो व्यक्तियों (एक आटो चालक व उसके दोस्त) द्वारा वादी के भाई के साथ मारपीट व लूट (वादी के भाई का बैग, मोबाइल, 15000/-रूपये कैश) कर हत्या कर दी गयी है। उक्त सूचना के आधार पर दिनांक 31.07.2025 को मु०अ०स० 141/2025 धारा 103(1),309 (6) बीएनएस बनाम अज्ञात ऑटो चालक व साथी पंजीकृत हुआ था,साक्ष्य संकलन व माल-मुलजिमान की पतारसी सुरागरसी के क्रम में थाना नाका हिण्डोला पुलिस टीम व पश्चिमी जोन सर्विलांस टीम द्वारा जीआरपी कट दुर्गापुरी के पास से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तगण (01-अमित त्रिवेदी पुत्र नीरज त्रिवेदी नि० काशीपुर थाना तम्बौर सीतापुर उम्र 20 वर्ष, 02-कन्हैया शुक्ला पुत्र संजय शुक्ला नि० शंकरपुर जिसनी थाना थानगांव सीतापुर उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगण के पास से हत्या में प्रयुक्त आटो रिक्शा रजि०नं० यूपी 32 टीएन 5327 व मृतक का मोबाइल, कैश 15,000/- रूपये व मृतक का बैग बरामद करते हुये मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुये आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। चालक से मृतक से किराये को लेकर कहासुनी के दौरान आटो के शीशा टूटने पर धन की मांग पर आटो चालक द्वारा मृतक के साथ मारपीट व मृतक का मोबाइल व रूपये छीन कर मृतक की हत्या। त्रिवेदी पुत्र नीरज त्रिवेदी नि० काशीपुर थाना तम्बौर सीतापुर उम्र 20 वर्ष,कन्हैया शुक्ला पुत्र संजय शुक्ला नि० शंकरपुर जिसनी थाना थानगांव सीतापुर उम्र 19 वर्मु 0अ0स0 141/2025 धारा 103(1)/309(6)/317(2) बीएनएस थाना नाका हिण्डोला लखनऊ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर