बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह उत्तर प्रदेश बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र के मर्का गांव में बाढ़ की विभीषिका ने जनजीवन को तहस-नहस कर दिया है। यमुना की उफनती लहरें अब रिहायशी इलाकों की देहरी लांघ चुकी हैं। गांव के चारों ओर पानी का सैलाब है और इस बीच जिला प्रशासन की चिंता और हलचल दोनों तेज हो गई है।शनिवार को जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक पालाश बंसल ने बाढ़ग्रस्त गांव मर्का का स्थलीय निरीक्षण किया। गांव के भीतर तक पहुंचे प्रशासनिक अमले ने हालात की गंभीरता को महसूस किया और मौके पर ही ग्राम प्रधान और अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए निरीक्षण के दौरान डीएम जे. रीभा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है, वहां नाव सहित आवश्यक बचाव संसाधनों की तत्काल व्यवस्था की जाए। साथ ही जिन परिवारों के घर बाढ़ की चपेट में हैं, उन्हें खाद्यान्न सामग्री, पेयजल और आवश्यक राहत किट मुहैया कराई जाए। डीएम ने ग्रामीणों को च...
लखनऊ कमिश्नरेट थाना नाका पुलिस ने सर्विलांस पश्चिमी जोन की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा द्वारा 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
अभियुक्तो के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आटो, मृतक का सामान (मोबाइल, 15000/- कैश, मृतक का बैग) बरामद।थाना नाका हिण्डोला पर वादी सचिन कुमार यादव उर्फ राकू, पुत्र स्वर्गीय गिरीश चंद्र यादव, निवासी रायगंज उत्तरी, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर द्वारा दी गयी लिखित सूचना जिसमें दो व्यक्तियों (एक आटो चालक व उसके दोस्त) द्वारा वादी के भाई के साथ मारपीट व लूट (वादी के भाई का बैग, मोबाइल, 15000/-रूपये कैश) कर हत्या कर दी गयी है। उक्त सूचना के आधार पर दिनांक 31.07.2025 को मु०अ०स० 141/2025 धारा 103(1),309 (6) बीएनएस बनाम अज्ञात ऑटो चालक व साथी पंजीकृत हुआ था,साक्ष्य संकलन व माल-मुलजिमान की पतारसी सुरागरसी के क्रम में थाना नाका हिण्डोला पुलिस टीम व पश्चिमी जोन सर्विलांस टीम द्वारा जीआरपी कट दुर्गापुरी के पास से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तगण (01-अमित त्रिवेदी पुत्र नीरज त्रिवेदी नि० काशीपुर थाना तम्बौर सीतापुर उम्र 20 वर्ष, 02-कन्हैया शुक्ला पुत्र संजय शुक्ला नि० शंकरपुर जिसनी थाना थानगांव सीतापुर उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगण के पास से हत्या में प्रयुक्त आटो रिक्शा रजि०नं० यूपी 32 टीएन 5327 व मृतक का मोबाइल, कैश 15,000/- रूपये व मृतक का बैग बरामद करते हुये मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुये आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। चालक से मृतक से किराये को लेकर कहासुनी के दौरान आटो के शीशा टूटने पर धन की मांग पर आटो चालक द्वारा मृतक के साथ मारपीट व मृतक का मोबाइल व रूपये छीन कर मृतक की हत्या। त्रिवेदी पुत्र नीरज त्रिवेदी नि० काशीपुर थाना तम्बौर सीतापुर उम्र 20 वर्ष,कन्हैया शुक्ला पुत्र संजय शुक्ला नि० शंकरपुर जिसनी थाना थानगांव सीतापुर उम्र 19 वर्मु 0अ0स0 141/2025 धारा 103(1)/309(6)/317(2) बीएनएस थाना नाका हिण्डोला लखनऊ