लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस द्वारा 01 शातिर वाहन चोर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
चोरी की 01 अदद मो०सा० बरामद 25.08.2025 को वादी श्री नासीर पुत्र नत्थामास्टर निवासी कमलाबाद बढौली छठामील थाना सैरपुर लखनऊ द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा वाहन संख्या UP32LQ4530 (अपाचे रंग काला) को चोरी कर लिया गया है तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 191/2025 धारा 303(2) बीएनएसएस बनाम अज्ञात पंजीकृत पर विवेचना उ0नि0 श्री राम सिंह को सुपुर्द हुई आज 27.08.2025 को मुकदमा उपरोक्त के सफल अनावरण हेतु थाना स्थानीय की टीम देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम तलाश वांछित अपराधी में मामूर होकर मिर्जापुर पुलिया के पास रात्रि गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर खास की सूचना के आधार पर सरकारी प्राईमरी स्कूल से अभियुक्त मो० शानू हाशमी पुत्र मो० नसीम निवासी हाल पता नन्दपुर डूडा कॉलोनी थाना चिनहट लखनऊ उम्र लगभग 24 वर्ष को चोरी की गयी मोटरसाइकिल के साथ अन्तर्गत धारा 303(2) बीएनएस गिरफ्तार कर लिया गया तथा बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्त उपरोक्त को मा०न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानो व जनपदो से जानकारी की जा रही है शानू हाशमी पुत्र मो० नसीम पुत्र निवासी हाल पता नन्दपुर डूडा कॉलोनी थाना चिनहट लखनऊ उम्र लगभग 24 वर्ष (व्यवसाय आटो चालक मु0अ0सं0 191/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना जामकीपुरम लखनऊ वाहन नम्बर UP32LQ4530 अपाचे रंग काला