सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

आज दिनांक 28/8/2025/को माडल हाऊस के सेंट टेरेसा डे स्कूल में साइबर ठगी से बचने व सतर्क रहें के लिए दी गई अहम जानकारी, थाना अमीनाबाद के एडिशनल इस्पेक्टर उदय पाल की मौजूदगी में ,साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी उ0नि0 राहुल कुमार चौधरी के नेतृत्व में, उ0नि0 पवन, उ0नि0 केशव मिश्रा और महिला कांस्टेबल भी इस कार्यक्रम में रही मौजूद। पूरे इंडिया सभी शहरों में साइबर अपराध बढते हुए नजर आ रहे हैं लगातार साइबर ठगी के शिकार महिला पुरुष की थाने चौंकी पर कम्पिलेन आ रही ठगी। करने वाले लोग के लिए,ठगी करने वाले मांगते हैं आपसे ये डाकुमेन्ट आधार कार्ड,नम्बर,आपका खाता बन्द हो गया है एटीएम कार्ड रिनिवल करा लें मैं बैंक से बोल रहा हूं,मैं थाने से बोल रहा हूं, आपकी एफ,आई आर,हुई है,ठगी करने वाले लोगों के ठगी करने के नये नये तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे यही नहीं आपसे विडियो काल पर बात करके आपके फोटो को अश्लीलता में बदलकर आपके पास भेजकर आपको डराते हैं आपसे बोलते हैं के इतना इतना पैसा भेज दो नहीं तो में पूरे शौशल मिडिया में चला देंगे आप डर की वजह से आप अपने परिवार को बिना बताए उस ठगी करने वाले व्यक्ति पर पैसे ट्रांसफर कर देते हो कभी कभी तो आपके पैसे आपसे ठगी करने के लिए बोलते हैं के आपके पापा आपके भाई का ऐक्सिडेंट हो गया है इनको फलां फलां हास्पिटल में ऐडमिट करा दिया है तत्काल आप स्केनर भेज रहे हास्पिटल का है इसपर दस हजार, पांच हजार बीस हजार रुपए डालदे अब आप क्या करते हैं जल्द बाजी में आप ये भूल जाते के अपने बेटे अपने पापा के पास काल करके जानकारी लेले पर आपको इतना डरा देते हैं के आप टेंशन में आकर उस स्केनर पर पैसे भेज देते हो जब उस ठगी करने वाले व्यक्ति से बोलते हैं के बात करादे तो वही आपसे ये ठगी करने वाले बोलता हैं के अभी होश में नहीं नहीं जैसे ही होश आएगा आपसे बात करा देंगे आप हास्पिटल में आकर मिल लो बस इन्हीं सब ठगी से बचने के लिए लगातार जगह पर इसकी जानकारी दी जा रही अगर कभी भी ऐसा होता है तो साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक राहुल कुमार चौधरी द्वारा 20 तरह के साइबर सम्बन्धी अपराध से अवगत करते हुए बचाव में 1930 पर कॉल कर के अथवा cybercrime.gov.in पर रजिस्टर करके शिकायत दर्ज करने की जानकारी करीब 200 छात्र व छात्रों तथा अध्यापको को दी गयी, और बताया की लोगो से ठगी करने वाले ठग पुलिस के हत्थे चढ़ सके और आप सुरक्षित रहे । लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस अप की सेवा मे सदैव तत्पर है आपके साथ 24/7 कभी भी, कहीं भी।

आज दिनांक 28/8/2025/को माडल हाऊस के सेंटटेरेसा डे स्कूल में साइबर ठगी से बचने व सतर्क रहें के लिए दी गई अहम जानकारी









थाना अमीनाबाद के एडिशनल इस्पेक्टर उदय पाल की मौजूदगी में ,साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी उ0नि0 राहुल कुमार चौधरी के नेतृत्व में, उ0नि0 पवन, उ0नि0 केशव मिश्रा  और महिला कांस्टेबल भी इस कार्यक्रम में रही मौजूद। पूरे इंडिया सभी शहरों में साइबर अपराध बढते हुए नजर आ रहे हैं लगातार साइबर ठगी के शिकार महिला पुरुष की थाने चौंकी पर कम्पिलेन आ रही ठगी। करने वाले लोग के लिए,ठगी करने वाले मांगते हैं आपसे ये डाकुमेन्ट आधार कार्ड,नम्बर,आपका खाता बन्द हो गया है  एटीएम कार्ड रिनिवल करा लें मैं बैंक से बोल रहा हूं,मैं थाने से बोल रहा हूं, आपकी एफ,आई आर,हुई है,ठगी करने वाले लोगों के ठगी करने के नये नये तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे यही नहीं आपसे विडियो काल पर बात करके आपके फोटो को अश्लीलता में बदलकर आपके पास भेजकर आपको डराते हैं आपसे बोलते हैं के इतना इतना पैसा भेज दो नहीं तो में पूरे शौशल मिडिया में चला देंगे आप डर की वजह से आप अपने परिवार को बिना बताए उस ठगी करने वाले व्यक्ति पर पैसे ट्रांसफर कर देते हो कभी कभी तो आपके पैसे आपसे ठगी करने के लिए बोलते हैं के आपके पापा आपके भाई का ऐक्सिडेंट हो गया है इनको फलां फलां हास्पिटल में ऐडमिट करा दिया है तत्काल आप स्केनर भेज रहे हास्पिटल का है इसपर दस हजार, पांच हजार बीस हजार रुपए डालदे अब आप क्या करते हैं जल्द बाजी में आप ये भूल जाते के अपने बेटे अपने पापा के पास काल करके जानकारी लेले पर आपको इतना डरा देते हैं के आप टेंशन में आकर उस स्केनर पर पैसे भेज देते हो जब उस ठगी करने वाले व्यक्ति से बोलते हैं के बात करादे तो वही आपसे ये ठगी करने वाले बोलता  हैं के अभी होश में नहीं नहीं जैसे ही होश आएगा आपसे बात करा देंगे आप हास्पिटल में आकर मिल लो बस इन्हीं सब ठगी से बचने के लिए लगातार जगह पर इसकी जानकारी दी जा रही अगर कभी भी ऐसा होता है तो साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक राहुल कुमार चौधरी  द्वारा 20 तरह के साइबर सम्बन्धी अपराध से अवगत करते हुए बचाव में 1930 पर कॉल कर के अथवा cybercrime.gov.in पर रजिस्टर करके  शिकायत दर्ज करने की जानकारी करीब 200 छात्र व छात्रों तथा अध्यापको को दी  गयी, और बताया की  लोगो से ठगी करने वाले ठग पुलिस के हत्थे चढ़ सके और आप सुरक्षित रहे । लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस अप की सेवा मे सदैव तत्पर है आपके साथ 24/7  कभी भी, कहीं भी

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है और न ही प्रेस आईडी जारी कर सकता है  नई दिल्ली। भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फर्जी पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयार शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्रालय बहुत सख्त कार्यवाही की योजना बना रहा है। जिसमें जो लोग बगैर आर.एन.आई के अखबार या चैनल चला रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।  इस मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश भर में जितने भी लोग प्रेस आईडीकार्ड लेकर घुम रहे हैं या फजी चैनल चला रहे हैं ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे प्रसारण मंत्री ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि धूमिल हो रही है और उनके कार्य करने में ब...