लखनऊ यूपी एसटीएफ की मिली बड़ी सफलता एसटीएफ ने 4 शातिर तस्करों को किया गिरफ्तार गिरफ्तार 









तस्करों के पास से 2 करोड़ रुपयों के आक्सीटोसीन इंजेक्शन बरामदअन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध रूप में आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह के 4 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार 20 गैलन 5 लीटर के व 39 बोरी में आक्सीटोसीन इंजेक्शन (मूल्य लगभग 2 करोड़) व निर्माण से संबंधित सामग्री बरामद एसटीएफ ने इरफान दिलदार  सोहेब शाहनवाज को सरकारी विद्यालय के पास मुजफ्‌फर खेडा, थाना पारा, लखनऊ से किया गिरफ्तार गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि इनका एक गिरोह है, जो लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में अवैध रूप से आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की सप्लाई करते है यह लोग बिहार राज्य से हाई डेनिसिटी के आक्सीटोसीन इन्जेक्शन पार्सल के माध्यम से मिनरल वाटर बताकर मंगाते है जिसे आवश्यकतानुसार अपने हिसाब से अलग अलग साइज के एम्पुल में पैक करके उसकी सप्लाई लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में करते है इस इन्जेक्शन का इस्तेमाल पशुओं के दुध निकालने, सब्जियों एवं फलों को कम समय में अधिक विकसित होने आदि के लिए किया जाता है इस अवैध आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की बिहार राज्य से सप्लाई करने वाले के विषय में जानकारी की जा रही है वही लोगो की जिन्दगी  के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगो का जाल इसि तरह खदरा इलाके मे भाडो मोहल्ले मे फैला हुआ नशीली दवाएं नशीले इंजेक्शन का कारोबार खूब धड़ल्ले से चल रहा आज वही नशीली दवाएं नशीले इंजेक्शन की सप्लाई बाहर देशों में भेजकर अपने बैंकों में जमा कर रहे हैं मोटी रकम अब देखना यह है क्या एस टी एफ की टीम लगा पाएगी लोगो की जिन्दगी से खिलवाड़ करने वाले लोगो पर ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर