ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
लखनऊ कमिश्नरेट बक्शी का तालाब पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिक लड़की को भगा कर यौन शोषण करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
लखनऊ कमिश्नरेट बक्शी का तालाब पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिक लड़की को भगा कर यौन शोषण करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
द्वारा थाना बख्शी का तालाब, लखनऊ पर दिये गये प्रार्थना पत्र बावत विपक्षी लाखन पुत्र स्व० सरमन दाऊ निवासी गौती, थाना एरच जनपद झाँसी उम्र करीब 20 वर्ष द्वारा आवेदिका के नाबालिक बहन उम्र करीब 14 वर्ष को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 80/2025 धारा 137(2)/87 बीएनएस पंजीकृत किया गया साक्ष्य संकलन की कार्यवाही/ बयान पीड़िता से अभियुक्त द्वारा नाबालिक पीड़िता से शारीरिक सम्बन्ध बनाया जाना पाया गया। जिसके आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 64 बीएनएस व 5/6 पास्को एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी दिनांक 30.08.2025 को अभियोग उपरोक्त में नामित अभियुक्त लाखन पुत्र स्व० सरमन दाऊ निवासी गौती, थाना एरच जनपद झाँसी उम्र करीब 20 वर्ष को भैसामऊ रेलवे क्रासिंग से कारण गिरफ्तारी से अवगत कराकर मा० सर्वोच्च न्यायालय व मा० मानवाधिकार आयोग के आदेशों व निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए उ0नि0 सचिन कुमार का० गौरव कुमार, थाना बीकेटी लखनऊ द्वारा अंतर्गत धारा 137(2)/87/64 बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट में हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही प्रचलित है तथा अपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी की जा रही है लाखन पुत्र स्व० सरमन दाऊ निवासी गौती, थाना एरच जनपद झाँसी उम्र करीब 20 वर्ष - बेरोजगारमु0अ0सं0-80/2025 धारा 137(2)/87/64 बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना बीकेटी लखनऊ