त्रिवेदीगंज बाराबंकी थाना लोनी* कटरा अंतर्गत दहिला मोड़ स्थित एक अस्पताल के डॉक्टरों की

त्रिवेदीगंज बाराबंकी थाना लोनी* कटरा अंतर्गत दहिला मोड़ स्थित एक अस्पताल 









डॉक्टरों की लापरवाही की चलते अबॉर्शन के दौरान महिला की हालात बहुत ज्यादा नाजुक हो गई ।तीन बार ऑपरेशन के हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों द्वारा लेनदेन कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की गई। वर्तमान समय में गंभीर रूप से बीमार महिला का उपचार मेंयो हॉस्पिटल बाराबंकी में चल रहा है। महिला के पति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर मेडिकल खर्च दिलाए जाने एवं डॉक्टरो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है लोनीकटरा थाना क्षेत्र के रबड़हिया का पुरवा गाँव निवासी संदीप पुत्र भगवानदीन ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी राजवती को उपचार के लिए दहिला मोड स्थिति मेंएम एन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था यहां पर डॉ0 कुबेर गिरि व  डॉ0 पूनम यादव की लापरवाही से तीन बार अबॉर्शन के कारण उनकी पत्नी की बच्चेदानी फट गई ।यही नहीं ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरो ने लापरवाही बरतते हुए औजारों से आंतो को खींच लिया। जिसकी वजह से उनकी पत्नी की हालत काफी ज्यादा बिगड़ गई। हालत खराब होने पर डॉक्टरों ने परिजनों से लेनदेन कर मामले को अस्पताल में हीं सुलझने की कोशिश की थी।  इसकी सूचना पति संदीप द्वारा लोनी कटरा पुलिस को दी गई थीं।  संदीप ने बताया की हालत खराब होने पर वह अपनी पत्नी को लेकर लखनऊ स्थित आर एस अस्पताल पहुंचे जहां पर जवाब दे दिया गया।  इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को बाराबंकी स्थिति मेंयों अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उपचार चल रहा है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर