बीसलपुर परियोजना कार्यालय पहुंचे जिला कार्यक्रम अधिकारी युगल किशोर सांगुढी FRS एवं ई केवाईसी कम होने पर जताई नाराजगी कार्यवाही के दिए निर्देश
बीसलपुर परियोजना कार्यालय पहुंचे जिला कार्यक्रम अधिकारी युगल किशोर सांगुढी FRS एवं ई केवाईसी कम होने पर जताई नाराजगी कार्यवाही के दिए निर्देश
बीसलपुर /पीलीभीत/ आज शनिवार दिनांक 30अगस्त 2025 को बाल विकास परियोजना कार्यालय बीसलपुर में जिला कार्यक्रम अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा ग्रुप के माध्यम से बीसलपुर परियोजना की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बैठक में आने के लिए अवगत कराया गया बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा कम ई केवाईसी एवं चेहरा प्रमाणीकरण को लेकर नाराजगी जताते हुए एवं EKyCएवं चेहरा प्रमाणीकरण FRSन करने वाली एवं मीटिंग में उपस्थित न होने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का एक माह का मानदेय काटने एवं तत्काल प्रभाव से कार्य पूर्ण न करने पर एवं आदेशों की अवहेलना करने को लेकर सेवा समाप्ति के निर्देश दिए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि अब आंगनबाड़ी केंद्र पर राशन बितरण ई केवाईसी चेहरा प्रमाणीकरण FRS से होगा जिसमें लाभार्थियों के आधार पर मोबाइल नंबर लगा होना चाहिए और जिनका आधार होगा उसी की ई केवाईसी होगी उसी का चेहरा प्रमाणीकरण होगा जिसका चेहरा प्रमाणीकरण होगा उसी को केंद्र से राशन मिलेगा ऐसे मे एफ आर एस ई केवाईसी न करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया की निश्चित तिथि के अंदर ई केवाईसी एफ आर एस न करने पर मानदेय काटने एवं सेवा समाप्ति को भी निर्देशित किया गया जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बैठक में नुसरत जहां मोहल्ला ग्यासपुर, माया देवी हबीबुल्लाह खान जुनूबी सरस्वती बख्तावर लाल बीना कुमारी चौसरा सुमन लता मोहल्ला हबीबुल्लाह जानुबी आस्फा बी मीरपुर बाहनपुर सीमा बेगम मीरपुर बाहनपुर अनीतादेबी गोवलपतीपुरा सोमवती दौलतपुर हीरा गुड्डी देवी दौलतपुर हीरा जीनत बेगम मोहल्ला दुर्गा प्रसाद मीना देवी गुलडिया शशि वाला पटनिया आरती सुजनी दीप्ति नवल दुर्गा प्रसाद को ई केवाईसी एवं एफ आर एस कम होने पर जमकर लगाई फटकार एवं समय से कार्य न पूर्ण करने पर अग्रिम कार्रवाई के दिए दिशा निर्देश मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी युगल किशोर सांगुढी सीडीपीओ प्रभारी मीना कुमारी ब्लाक कोऑर्डिनेटर कृष्णपाल एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रही मौजूद