UPSTF को मिलीं बड़ी सफ़लता STF ने ATM के पास खड़े होकर लोगों को शिकार बनाने वाले को किया गिरफ्तार!!
UPSTF को मिलीं बड़ी सफ़लता STF ने ATM के पास खड़े होकर लोगों को शिकार बनाने वाले को किया गिरफ्तार
लोगों को गुमराह करके पर बदल देते थे ATM,ATM,के जरये से निकाल लेते थे भोले भाले लोगों के अकाउंट पैसे और हो जाते थे तीनों रफूचक्कर आज चढ़े एस,टी,एफ,टीम के हत्थे। STF ने परवेज,साहिल,मुक्तदीर को किया गिरफ्तार तीनों शातिर आरोपी पर दर्ज है गंभीर मुकदमे आरोपी परवेज पर अलग अलग जिलों में दर्ज है 17 मुकदमे आरोपी मुक्तदीर पर अलग अलग जिलों के थाने में दर्ज है 12 मुकदमे आरोपी साहिल पर अलग अलग थाने में दर्ज है 4 मुकदमे STF ने तीनों शातिरों को लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार STF ने आरोपियों के पास से 39 अलग अलग बैंकों के ATM व 3 मोबाइल 6510 रु नगद बरामद किए
