ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
लखनऊ कमिश्नरेट थाना-ठाकुरगंजदुष्कर्म करने के 01 नफर आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
20.09.2025 को ठाकुरगंज पुलिसट टीम ने कार्यवाही करते हुए दुष्कर्म के आरोपी मो० माशूक उर्फ पप्पू पुत्र अकबर अली निवासी हाल पता राजा पुत्र असलम के मकान में किराये पर शमनान गार्डेन कैम्पवेल रोड थाना ठाकुरगंज लखनऊ स्थाई पता- अनसारी तकिया थाना हैदरगंढ़ जनपद बाराबंकी 42 वर्ष को समय करीब 09.50 बजे शमनान गार्डेन, कैम्पवेल रोड से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। अभि० के विरूद्ध थाना स्थानीय पर वादिनी मुकदमा की तहरीर के आधार पर दुष्कर्म करने गाली गलौज करने व धमकी दिये जाने के सम्बन्ध में दि0 18/09/2025 को मु0अ0सं0-0562/2 धारा 64(2)(एफ)/64(2)(एम)/85/115(2)/352/351(3) बीएनएस थाना-ठाकुरगंज लखनऊ पंजीकृत किया गया था। उक्त पंजीकृत मुकदमें में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है मो0 माशूक उर्फ पप्पू पुत्र अकबर अली निवासी हाल पता राजा पुत्र असलम के मकान में किराये पर शमनान गार्डेन, कैम्पवेल रोड थाना ठाकुरगंज लखनऊ स्थाई पता- अनसारी तकिया, थाना हैदरगंढ़ जनपद बाराबंकी 42 वर्ष।मु0अ0सं0-0562/2025 धारा 64(2) (एफ)/64(2) (एम)/85/115(2)/352/351(3) बीएनएस थाना-ठाकुरगंज लखनऊ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम सिंह चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना ठाकुरगंज लखनऊ 30नि0 कुलदीप तिवारी थाना ठाकुरगंज लखनऊ आरक्षी अंकित पूनियाँ थाना ठाकुरगंज लखनऊ आरक्षी प्रदीप कुमार थाना ठाकुरगंज लखनऊ।