आज दिनांक 25.09.25 को कोतवाली दुबग्गा लखनऊ क्षेत्र में स्थित एम0सी0 सक्सेना कालेज मे पर श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी महोदय श्री शकील अहमद , प्रभारी निरीक्षक दुबग्गा अभिनव कुमार वर्मा , महिला उप निरीक्षक नेहा वर्मा प्रभारी मिशन शक्ति, महिला उप निरीक्षक द्विव्या सिंह राठौर प्रभारी एण्टी रोमियो मय मिशन शक्ति टीम के द्वारा शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं को मिशन शक्ति केंद्र के बारे में मिशन शक्ति केंद्र के कार्यों,उद्देश्य तथा इस केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं के संबंध में जागरुक किया गया वा बच्चों महिलाओं को महिलाओ की सुरक्षा, नारी स्वलम्बन, साईबर जागरूकता आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा मिशन शक्ति के तहत विभिन्न हेल्प लाईन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन 181 वीमेन हेल्पलाइन  1098 चाइल्ड लाइन  1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 101 अग्निशमन सेवा 102 गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एंबुलेंस हेल्पलाइन 108 एंबुलेंस सेवा 112 पुलिस आपातकालीन सेवा 1930 साइबर हेल्पलाइन एवं up cop आदि के साथ महिलाओ को समर्पित सरकारी योजनाओ के बारे में जागरूक किया गया ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर