लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद के अन्तर गत मे आज दिनांक 29.09.25को मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत आज थाना अमीनाबाद में अमीनाबाद इंटर कालेज में जाकर छात्रों को उनके व्यवहार आचरण के बारे में जानकारी दी गई
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद के अन्तर गत मे आज दिनांक 29.09.25को मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत आज थाना अमीनाबाद में अमीनाबाद इंटर कालेज में जाकर छात्रों को उनके व्यवहार आचरण के बारे में जानकारी दी गई
कौन से व्यवहार और कार्य अपराध की श्रेणी में आता है व उन्हें महिला सम्मान में कैसा आचरण करना चाहिए साथ ही साथ छात्रों को महिला अपराधों और महत्वपूर्ण हेल्पलाइन1098,1090,181,1076,1930,101,112,102,108,एंटी रोमियो टीम, पिंक बूथ पिंक मोबाइल,महिला शक्ति केंद्र आदि के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों को साइबर अपराध के बारे में साइबर अपराध से बचने के लिए क्या सावधानियों बरते आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में मिशन शक्ति प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव कुमारी मय मिशन शक्ति टीम,उप निरीक्षक रजत कुमार, एंटी रोमियो प्रभारी उपनिरीक्षक केशव मिश्रा मय एंटी रोमियो टीम के उपस्थित रहे.
