आज दिनांक 30.09.25 को अमीनाबाद की नजीराबाद की चौकी में बाजार में आई महिलाओं को बुलाकर महिला चौपाल का आयोजन किया गया
आज दिनांक 30.09.25 को अमीनाबाद की नजीराबाद की चौकी में बाजार में आई महिलाओं को बुलाकर महिला चौपाल का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रभारी निरीक्षक श्री सुनील कुमार आजाद जी के नेतृत्व में मिशन शक्ति प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव कुमारी , उप निरीक्षक रजत सिंह महिला आरक्षी अंबिका राजावत, महिला आरक्षी लवसी, व एंटी रोमियो टीम प्रभारी उपनिरीक्षक केशव मिश्रा, मय एंटी रोमियो टीम व नजीराबाद चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह सेंगर उपस्थित रहे महिलाओं को मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत थाना पर मिशन शक्ति केंद्र,पिंक बूथ पिंक मोबाइल, एंटी रोमियो टीम आदि के बारे में बताया गया साथ ही महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर 1090,1098,181,1076,101,102,108,1121930 upcop ऐप CEIR पोर्टल आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया



