लखनऊ के अमीनाबाद की मार्केटों में चलाया गया फेस 5 के अन्तर्गत महिला मिशन शक्ति अभियान वही उ0नि0 गौरव कुमारी उ0नि0 केशव सिंह और महिला कांस्टेबल रही मौजूद
लखनऊ के अमीनाबाद की मार्केटों में चलाया गया फेस 5 के अन्तर्गत महिला मिशन शक्ति अभियान वही उ0नि0 गौरव कुमारी उ0नि0 केशव सिंह और महिला कांस्टेबल रही मौजूद।
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद में भी चलाया गया ऐन्टी रोमियो अभियान वही ऐन्टी रोमियो की टीम की मुख्य अतिथि उ0नि0 गौरव कुमारी उ0नि0 केशव सिंह ऐसा साईं अवधैश कुमार चतुर्वेदी थाना अमीनाबाद के थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद और अमीनाबाद थाने की महिला कांस्टेबल ने अमीनाबाद की मार्केट में खरीदारी करने आई हुई महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में और महिला हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया और कुछ एहम जानकारी देते हुए कहा आप अब सुरक्षित है डरने और घबराने की आवश्यकता नहीं है रात के अंधेरों में दिन के उजाले में कोई भी समस्या दिखाई देती है आपको तो तत्काल आप इन नम्बरों पर फोन करके बता सकती है जैसे की 112/1090/181/1930/1098/1076/101/102/108/इन नम्बरों पर कभी भी कहीं रहकर काल कर सकती है आपको फोन करके आपके पास कोई भी अंजान व्यक्ति परेशान कर रहा आपको ब्लैक मेल कर रहा है तो डरने और घबराने की जरूरत नहीं है फोन निकालये और बस एक काल करके अपनी कम्पिलेन दर्ज कराए आपकी मदद के लिए हमारे टीम आपके पास मौजूद मिलेगी। आज येभी देखा जा रहा है के साईबर ठगी के शिकार लोग हो रहे हैं ठगी करने वाले भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे धन उगाही करते हैं आप सभी को ये सन्देश देने का मतलब है के आप डरे नहीं कोई फोन आपके पास आता है तो आप किसीको अपने आधार का नम्बर अपने पेन कार्ड का पिन कोड नं बताए आप बैंक जाए तो किसि भी अंजान व्यक्ति को अपने खाते का अकाउंट नंबर न बताएं एटीएम से जब भी आप पैसे निकालने जाए तो आपका एटी एम काम न करें मशीन में लगाने से तो कोई भी अंजान व्यक्ति उस जगह पर मौजूद हो तो आप उसको अपना एटी एम कार्ड नादे आपके साथ धोखा धड़ी हो सकती है आप ठगी करने वाले लोगो का शिकार बन सकती हैं बिना सोचे और बिना समझें किसि के खाते में य स्केनर पर पैसे ट्रांसफर न करें आपके पास कोई भी काल आती है तो आपसे येभी बोला जाता है के आपके अकाउंट पे अन्जाने में 10/ दस हजार चले गये है य 15/पन्द्रह हाजार चले गए हैं आप वापस इस नम्बर पर ट्रान्सफर करदे
पर नहीं करना है सतर्क रहियेगा वो आपके साथ फ्राड कर रहा है आपकी मेहनत की जमा की हुई पूंजी को पर भर में उड़ा देगा।तो ऐसे में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है यही सब से बचने के लिए सरकार ने इन नम्बरों को जारी किया जिससे आपकी मददत हो सके और अपराधी लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की गिरफ्त में आ सके, लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस आप सभी से उम्मीद और आशा करती हैं के आप ठगी करने वाले लोगो के जाल में नहीं फंसेंगे। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस सदेव तत्व पर आपके साथ कहीं भी कभी भी 24 अवर्स सेवा उपलब्ध।
