आज लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद की मार्केट में 28 9 2025 को मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत थाना अमीनाबाद पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी व सदस्यों व बाजार में दुकानों पर कार्य करने वाली महिलाओं को आमंत्रित किया गया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार आजाद मिशन शक्ति प्रभारी उप निरीक्षक गौरव कुमारी मिशन शक्ति प्रभारी उप निरीक्षक केशव मिश्रा साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक राहुल कुमार चौधरी वरिष्ठ उप निरीक्षक अवधेश कुमार चतुर्वेदी मिशन शक्ति टीम एंटी रोमियो टीम व थाने का स्टाफ उपस्थित रहा। उक्त कार्यक्रम में महिलाओं को अपने साथ हो रहे अपराधों व अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही साथ महत्वपूर्ण हेल्पलाइन जैसे 1090, 181, 1098, 1076 ,1930, 101, 102 ,108, 112 ,upcop ऐप CEIR पोर्टल आदि के बारे में जानकारी दी गई उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य थानाक्षेत्र में अरे कर रही महिलाओं को उनके कार्य स्थल पर सुरक्षित करना वह जागरूक करना था जिससे वह अपने प्रति हो रहे अपराधों के बारे में पुलिस को बेझिझक बता सके तो पुलिस सहायता ले सकें महिला आरक्षी अंबिका राजावत, लवसी ,वंदना यादव, सरिता
जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला
जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष-0 विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव ...
