महिला ने अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर थाना अमीनाबाद पुलिस का किया धन्यवाद और महिला के चेहरे पर दिखी मुसकान अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर

लखनऊ की रस्सी बटान की रहने वाली महिला अमीनाबाद की मार्केट में खरीदारी करने आई थी वही उनका मोबाइल फोन कहीं गुम हो गया था वहीं मोबाइल फोन गुम होने की सूचना तत्काल अमीनाबाद थाने में दी वहीं उ0नि0 गौरव कुमारी ने अपनी टीमों को लगाकर तत्काल महिला का खोया हुआ मोबाइल बरामद करके

महिला के सुपुर्द किया अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर महिला के चेहरे पर दिखी मुसकान और अमीनाबाद थाने की पुलिस टीम का किया धन्यवाद को नीलम गिरी पत्नी हिंदू राज निवासी रस्सी बटन मौलवी गंज अमीनाबाद का मोबाइल प्रताप मार्केट में कहीं खो गया था महिला ने थाने के मिशन शक्ति केंद्र पर आकर अपनी समस्या बताई ।मिशन शक्ति टीम ने तत्परता दिखाते हुए 1 घंटे में मोबाइल ढूंढ कर महिला को सुपुर्द कर दिया। महिला मिशन शक्ति टीम अमीनाबाद उप निरीक्षक गौरव कुमारी महिला आरक्षी अंबिका राजावत महिला आरक्षी लवसी

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर