थाना अमीनाबाद पुलिस ने मिशन शक्ति फेस 5 के तहत अमीनाबाद में मार्केट में आयी महिलाओं व बच्चों को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन की जानकारी दी।
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद में आज दिनांक 27/10/25 को मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत थाना अमीनाबाद में मार्केट में आयी महिलाओं व बच्चों को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर 1090,181,1076,1098,1930,101 ,102,108,112 upcop ऐप CEIR पोर्टल आदि के बारे में उपनिरीक्षक गौरव कुमारी व उपनिरीक्षक शुचि सावंत मय महिला आरक्षी lavshi के साथ के विस्तृत जानकारी साझा करते हुए जागरूक किया गया व प्रशासन द्वारा चलाए जा सार्वजनिक स्थलों पर जाकर संदिग्ध व एक कुशल व सजग नागरिक होने के कर्तव्यों के पालन हेतु व शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियानों से अवगत करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए वहीं लोगों रोडो पर वाहन न खड़े करने और बीच रोड पर दुकान न लगाने की दी गई हिदायत।नही मानने पर खड़े किये जाएंगे चालान करी जाएगी कार्यवाही।
