लखनऊ कमिश्नरेट थाना नाका क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए,जाम जैसी स्थिति को सुधारने के लिए चौकी प्रभारी अजीत राय अपनी टीम के साथ किया पैदल गश्त आने जाने वाले लोगो के वाहनों को किया गया चेक
लखनऊ कमिश्नरेट थाना नाका क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए,जाम जैसी स्थिति को सुधारने के लिए चौकी प्रभारी अजीत राय अपनी टीम के साथ किया पैदल गश्त आने जाने वाले लोगो के वाहनों को किया गया चेक।
वहीं आला अधिकारियों के आदेशों अनुसार थाना नाका पुलिस ने डी,सी,पी ,पश्चिम के आदेश के अनुपालन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान बशीरत गंज चौकी प्रभारी अजीत राय ने पैदल गश्त कर क्षेत्र का निरीक्षण किया और संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की वाहनो की चैकिंग करी गई बीच लोगो खड़े बे तरतीब वाहनों का किया चालान।बीच रोड पर वाहनों को न खड़े करने की थी हिदायत।

