लखनऊ कमिश्नरेट थाना गोमती नगर पुलिस टीम ने महिला, छै: महिलाओं को किया गिरफ्तार ई-रिक्शा में सवार होकर महिला सवारियों से बहकाकर लूटतीं थी जेवर और नगद रुपए।

लखनऊ कमिश्नरेट थाना गोमती नगर पुलिस टीम ने महिला, छै:
महिलाओं को किया गिरफ्तार ई-रिक्शा में सवार होकर महिला सवारियों से बहकाकर लूटतीं थी जेवर और नगद रुपए।

अच्छा पहनावा पहनकर ये भीड़ भाड़ वाली मार्केटों में भी अपने ग्राहो को भेज कर टप्पे बाजी और हैपनोटाइट करके लूट लेती लोगो को , लेकिन कारनामा लूटपाट करना, लूट के कीमती जेवरात लखनऊ। ई-रिक्शा में सवारी बनकर महिलाओं से लूटपाट करने वाले लुटेरिन गैंग का गोमतीनगर पुलिस शुक्रवार को भंडाफोड़ किया है। अब पुलिस ने कई खुलासा किया, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में चोरनी महिलाएं नहीं दबोची गईं। राजधानी लखनऊ का शायद यह पहला बड़ा राजफाश है। इनमें एक भी पुरुष नहीं बल्कि आधा दर्जन महिलाएं हैं जो पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिले से आकर बेधड़क होकर लूटपाट करतीं थीं। पुलिस को इनके पास से तीन चेन, एक माला व 13000 रुपए की नकदी बरामद हुई है।महिला उपनिरीक्षक गुरू प्रीत कौर ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि महिलाओं का एक ऐसा गिरोह है जो पूर्वी जोन में ई-रिक्शा में सवारी बनकर बैठकर महिला सवारियों को अपने जाल में फंसाकर उनके जेवर लूट कर भाग निकलतीं हैं इस सूचना पर महिला उपनिरीक्षक गुरू प्रीत कौर महिला टीम के साथ उन्हें दबोचने के लिए जाल बिछाया तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लूटपाट करने वाली महिलाएं फिर किसी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में हैं मौके पर पहुंची दर्जन भर से अधिक महिला पुलिसकर्मियों ने घेरेबंदी कर छह महिलाओं को धरदबोचा उपनिरीक्षक गुरू प्रीत कौर के मुताबिक पकड़ीं गईं लूटपाट करने वाली लुटेरन महिलाओं ने पूछताछ में अपना नाम जनपद चंदौली निवासी ज्योति, जनपद चंदौली निवासी माला, चंदौली निवासी जनपद अर्चना, मऊ निवासी लक्ष्मी, जनपद चंदौली निवासी नीतू व जनपद गाजीपुर निवासी वंदना बताया पुलिस की पूछताछ में पकड़ीं गईं महिलाओं ने गोमतीनगर, चिनहट व विभूतिखंड क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर