लखनऊ कमिश्नरेट थाना बक्शी का तालाब,क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना बीकेटी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा युवक की हत्या की घटनमृतक की पत्नी ने अपने पुरूष मित्र के साथ मिलकर रची थी अपने पति की हत्या की साजिश घटना को कारित करने वाले मृतक की पत्नी व उसके पुरूष मित्र को किया गया गिरफ्तार।

लखनऊ कमिश्नरेट थाना बक्शी का तालाब,क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना बीकेटी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा युवक की हत्या की घटनमृतक की पत्नी ने अपने पुरूष मित्र के साथ मिलकर रची थी अपने पति की हत्या की साजिश घटना को कारित करने वाले मृतक की पत्नी व उसके पुरूष मित्र को किया गया गिरफ्तार।










अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा, जिंदा कारतूस व मृतक की मोटरसाइकिल बरामद दिनांक 25.10.2025 को थाना बख्शी का तालाब क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मामपुर बाना निवासी प्रदीप कुमार गौतम पुत्र मंगलू, उम्र लगभग 25 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी मृतक की पत्नी चांदनी गौतम की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 454/2025 धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता, 2023 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई पुलिस की कार्यवाही व गिरफ्तारी।गहन विवेचना, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व स्थानीय खुफिया तंत्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि हत्या में संलिप्त व्यक्ति मामपुर बाना रिंग रोड के आसपास छिपा हुआ है। इस पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया इसी दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल UP32KT0932 पर आते हुए दिखाई दिया, जिसे रोकने पर वह भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम बच्चा लाल पुत्र जालंधर निवासी ग्राम कुर्रापुरवा (मजरा कुरी), थाना कमासिन, जनपद बांदा, उम्र 22 वर्ष बताया जामा तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस व मृतक की मोटरसाइकिल बरामद हुई अभियुक्त बच्चा लाल ने पूछताछ में बताया कि उसका मृतक की पत्नी चांदनी गौतम उर्फ ज्योति के साथ अवैध प्रेम सम्बन्ध,मृतक प्रदीप गौतम के शराब पीने व मारपीट करने की आदत से परेशान होकर चांदनी ने अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बच्चा लाल के साथ मिलकर बनाई दिनांक 25.10.2025 को चांदनी ने अपने पति की लोकेशन बच्चा लाल को बताई। बच्चा लाल ने प्रदीप को शराब पीने के बहाने खड़ंजा मार्ग, ट्रांसफार्मर मामपुर बाना कट, रिंग रोड किनारे ले जाकर पहले शराब पिलाई और फिर पीठ एवं दाहिनी कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी हत्या के बाद अभियुक्त मृतक की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। अभियुक्त बच्चा लाल को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए दिनांक 28.10.2025 को समय 05:45 बजे खड़ंजा मार्ग, मामपुर श्मशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के बयान व साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्ता चांदनी गौतम उर्फ ज्योति (पत्नी स्व. प्रदीप गौतम) को भी 28.10.2025 को समय 11:05 बजे उसके घर से गिरफ्तार किया गया मुकदमा उपरोक्त में संकलित साक्ष्य से मुकदमा उपरोक्त में धारा 316(2)/61(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है 28/10, 7:42 pm] Naka Hassan Dost Naka: 04-अपराध का उद्देश्यःमृतक की पत्नी चांदनी गौतम उर्फ ज्योति का अभियुक्त बच्चा लाल के साथ अवैध प्रेम सम्बन्ध था। पति के शराबी स्वभाव व प्रताड़ना से त्रस्त होकर दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची ताकि दोनों साथ रह सकें बच्चा लाल पुत्र जालंधर, निवासी कुर्रा का पुरवा, मजरा कुर्रा, थाना कमासिन, तहसील बबेरू, जनपद बांदा, उम्र लगभग 22 वर्ष,व्यवसायः ड्राइवर/खेती,चांदनी उर्फ ज्योति पत्नी स्व० प्रदीप गौतम, निवासी मामपुर बाना, थाना बीकेटी, जनपद लखनऊ, उम्र लगभग 28 वर्ष बच्चा लाल से 1 अदद तमंचा 315 बोर 1 अदद जिंदा कारतूस,रुपए 325/- नगद1 अदद मोबाइल फोन (Tecno Sparkमृतक की मोटरसाइकिल (UP32KT0932)अभियुक्ता चांदनी गौतम उर्फ ज्योति से मृतक प्रदीप गौतम का 01 अदद मोबाइल फोन (Moto E7 Plus अभियुक्ता का मोबाइल फोन (Vivo Y28 क्राइम ब्रांच,क्राइम/सर्विलांल टीम डीसीपी उत्तरी,थाना बीकेटी,प्रभारी निरीक्षक स्वाट/थाना मड़ियांव शिवानन्द मिश्रा,क्राइम/सर्विलांल टीम प्रभारी उ0नि0 मनीष कुमार मिश्रा 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर