लखनऊ कमिश्नरेट थाना नाका पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 225/2025 धारा 137(2)/352/351(3)/87 बी.एन.एस मुकदमें से संबंधित अपहृता को सकुशल बरामद करते हुये वांछित फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
लखनऊ कमिश्नरेट थाना नाका पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 225/2025 धारा 137(2)/352/351(3)/87 बी.एन.एस मुकदमें से संबंधित अपहृता को सकुशल बरामद करते हुये वांछित फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
वादी द्वारा थाना स्थानीय पर 29/12/2025 को बावत स्वंय की भतीजी उम्र 14 वर्ष को बहला फुसलाकर ले जाने व गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 225/2025 धारा 137(2)/352/351(3)/87 बी.एन.एस पंजीकृत कराया गया घटना के सफल अनावरण के क्रम में थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 12 घण्टे से भी कम समय में अपहृता नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद करते हुये नामित अभियुक्त कृष्णा सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह नि० ग्राम भरतखंड थाना परबत्ता जिला खगड़िया बिहार वर्तमान पता 96/25 संतोषी माता मंदिर के पास ओल्ड गणेशगंज थाना नाका हिण्डोला लखनऊ उम्र 20 वर्ष को आज दिनांक 30.12.2025 को मुखबिरखास की सूचना के आधार पर बासमण्डी चौराहा के पास से गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह नि० ग्राम भरतखंड थाना परबत्ता जिला खगड़िया बिहार वर्तमान पता 96/25 संतोषी माता मंदिर के पास ओल्ड गणेशगंज थाना नाका हिण्डोला लखनऊ उम्र 20 वर्षमु0अ0सं0 225/2025 धारा 137 (2)/352/351(3)/87 बी.एन.एस थाना नाका हिण्डोला लखनऊ इंचार्ज श्रीकान्त राय थाना नाका हिण्डोला कमिश्नरेट लखनऊ उ0नि0 अजीत राय थाना नाका हिण्डोला कमिश्नरेट लखनऊ उ०नि० अमजद अली थाना नाका हिण्डोला कमिश्नरेट लखनऊ आरक्षी संगम निषाद थाना नाका हिण्डोला कमिश्नरेट लखनऊ
