लखनऊ कमिश्नरेट थाना मडियांव पुलिस द्वारा अवैध रूप से गाँजा बेचने वाले 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार










लखनऊ कमिश्नरेट थाना मडियांव पुलिस द्वारा अवैध रूप से गाँजा बेचने वाले 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 


1394 ग्राम अवैध गाँजा व 1830/- रूपये बरामद  28.12.2025 थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम तलाश वांछित‌ वारंटी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में डगरु पुलिया के पास मामूर थी कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति यासीन बाग में एक निर्माणाधीन मकान के पास गांजा बेच रहा है। यदि आप लोग जल्दी करे तो पकड़ा जा सकता है। मुखविरखास द्वारा बताये गये व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम रचित सिंह उर्फ सूर्याश सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह उर्फ विनोद सिंह निवासी-आकाश आटा चक्की के पास प्रीतीनगर थाना मड़ियांव लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष बताया। जिसके कब्जे से 1394 ग्राम अवैध गाँजा मय कागज की पुड़िया तथा 1830/- रूपये बरामद हुए। पकड़े गये व्यक्ति को उसके द्वारा कारित जुर्म व जुर्म धारा 8/20 NDPS एक्ट से अवगत कराते हुए समय करीब 18.50 बजे हिरासत पुलिस लिया गया।दौराने गिरफ्तारी/निगरानी व बरामदगी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों/निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 753/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है उद्देश्य द्वारा अवैध रूप से नाजायज गाँजा बेचकर अपना खर्च चलाना तथा शौक पूरे करना रचित सिंह उर्फ सूर्याश सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह उर्फ विनोद सिंह निवासी-आकाश आटा चक्की के पास प्रीतीनगर थाना मड़ियांव लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष 1394 ग्राम अवैध गांजा नगद 1830/- रूपए 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर