बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की निर्मम हत्याए,व अत्याचार के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार एक जनाक्रोश रैली
जिला संयोजक विनोद मौर्या ने कहा कि हमारे बजरंग दल के कार्यकर्ता शस्त्र और शास्त्र दोनों की परिभाषा जानते है। हिन्दुओं व अपने धर्म की रक्षा के लिए हम सभी वचनबद्ध है हम भारत देश में रहने वाले कट्टरपंथी जिहादियों को भी अगाह करते हैं यहां ऐसी हरकते करने की सोचे भी ना नही तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा,जिला मंत्री धनंजय पाण्डेय द्वारा तैयार की गई है इस अवसर पर प्रांत के विशेष संपर्क प्रमुख हरिश्चंद्र शर्मा, सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख दिनेश लोधी, जिला कार्याध्यक्ष महेश विश्वकर्मा, विभाग सेवा प्रमुख गया प्रसाद शुक्ला,विभाग संयोजक रमाशंकर त्रिपाठी, विभाग सह संयोजक पंकज मिश्रा, जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी ऐश्वर्या मिश्रा, नगर कार्याध्यक्ष अतुलित बाजपेयी, जिला सह संयोजिका मात्र शक्ति कृष्णाजी, जिला सह मंत्री सनोरंजन, संतोष सोनी, जिला सह संयोजक राजू रावत, जिला धर्म प्रसार प्रमुख सुरेश सिंह, बछरांवा संयोजक अंशू पाल, डीह संयोजक रवि सिंह सतांव अध्यक्ष प्रेशंकर शुक्ला, दीप सिंह, समरसता प्रमुख ललित पाण्डेय, राम करण पाल, पूर्व जिला मंत्री के के तिवारी, हिमांशु यादव,अंकित, अतीत, आदर्श मिश्रा, निखिल कई कार्यकर्ता उपस्थित है।

