प्रेम बना खौफनाक हत्या की वजह पत्नी और आंशिक ने मिलकर पति को उतारा मौत के घाट।

प्रेम बना खौफनाक हत्या की वजह पत्नी और आंशिक ने मिलकर पति को उतारा मौत के घाट।


ग्राइंडर से काटा शव सिर-पैर गंगा में और धड़ नाले में फेंका चन्दौसी पुलिस का सनसनीखेज खुलासा दोनों आरोपी गिरफ्तार.प्रेम संबंधों में अंधी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से कर दी हत्या।हत्या के बाद सबूत मिटाने के इरादे से शव को ग्राइंडर से काटकर अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगायाहत्या के बाद पत्नी ने थाना चन्दौसी में दर्ज कराई गुमशुदगी पुलिस जांच में सामने आया तथ्यों की हराई से की गई जांच.
मामला गुमशुदगी नहीं बल्कि निकला सुनियोजित हत्या का। संभल/के थाना चन्दौसी क्षेत्र में सामने आया एक ऐसा जघन्य हत्याकांड जिसने पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया है। अवैध प्रेम संबंधों में अंधी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद सबूत मिटाने के इरादे से शव को ग्राइंडर से काटकर अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगाया गया। मोहल्ला चुन्नी निवासी राहुल 18 नवंबर को रहस्यमय हालात में लापता हो गया था। इस संबंध में उसकी पत्नी रूबी ने थाना चन्दौसी में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में जब तथ्यों की गहराई से पड़ताल की गई तो मामला गुमशुदगी नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या का निकला। अवैध संबंधों की पोल खुलने पर रची साजिश जांच में सामने आया कि रूबी के अपने ही मोहल्ले के युवक गौरव पुत्र जसवंत से अवैध प्रेम संबंध थे। राहुल को इस रिश्ते की जानकारी हो चुकी थी जिससे घर में लगातार तनाव बना हुआ था। पुलिस के मुताबिक 18 नवंबर की रात राहुल ने पत्नी रूबी और गौरव को घर में आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया। इसी दौरान विवाद बढ़ गया। बदनामी के डर और गुस्से में आकर रूबी ने गौरव को हत्या के लिए उकसाया। इसके बाद गौरव ने लोहे की रॉड से और रूबी ने जूता ठोकने वाले लोहे के मूसल से राहुल के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के अगले दिन दोनों आरोपियों ने शव को छुपाने की साजिश रची। घंटाघर मार्केट से प्लास्टिक पन्नी और दो बैग खरीदे गए। एक ग्राइंडर मशीन की मदद से शव के सिर और पैर काट दिए गए। कटे हुए सिर व पैर एक बैग में भरकर राजघाट गंगा नदी में बहा दिए गए धड़ को दूसरे बैग में भरकर पतरौआ रोड स्थित ईदगाह के पास नाले में फेंक दिया गया आरोपियों ने मृतक का मोबाइल फोन गंगा में फेंक दिया। खून से सने कपड़े और लोवर मोहल्ले के पीछे सुनसान स्थान पर जला दिए गए। वारदात में प्रयुक्त ग्राइंडर को झाड़ियों में छुपा दिया गया। 20 दिसंबर को चन्दौसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त गौरव पुत्र जसवंत को सैनिक चौराहे से अभियुक्ता रूबी पत्नी राहुल को मोहल्ला चुन्नी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। गुमशुदगी के मामले को अब हत्या की गंभीर धाराओं में तरमीम कर दिया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इस नृशंस हत्याकांड के खुलासे के बाद पूरे चन्दौसी क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर