थाना इटौंजा पुलिस द्वारा गुमशुदा को सकुशल बरामद करते हुए उसके परिजनों को किया गया सुपुर्द
थाना इटौंजा पुलिस द्वारा गुमशुदा को सकुशल बरामद करते हुए उसके परिजनों को किया गया सुपुर्द
27.12.2025 को वादी श्री उसमान खाँ पुत्र श्री अनवर खाँ निवासी ग्राम अहमदपुर खेडा थाना इटौंजा लखनऊ द्वारा उनके बेटे श्री फुरकान खाँ उम्र करीब 35 वर्ष के घर से बिना बताये कही चले जाने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर गुमशुदगी सं0-031/2025 पंजीकृत करायी गयी थी प्रभारी निरीक्षक थाना इटौंजा लखनऊ के निर्देशन में थाना स्थानीय पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आसपास के लोगों, एवं सम्भावित स्थानों पर गुमशुदा का पता लगाने का प्रयास किया गया जिस क्रम मे थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास के उपरांत गुमशुदा को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र की जनता एवं गुमशुदा के परिवारीजन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है फुरकान खाँ पुत्र श्री उसमान खाँ निवासी ग्राम अहमदपुर खेडा थाना इटौंजा लखनऊ उम्र करीब 35 वर्ष म0उ0नि0 सुश्री सुमन सैनी थाना इटौंजा लखनऊ का0 फय्यूम अहमद थाना इटौंजा लखनऊ
