लोकडाउन के दौरान कालाबाजारी चरम पर
सम्पूर्ण देशव्यापी लोकडाउन के जहां केंद्र एवम राज्य सरकारें कोरोना महामारी से आम जनता को सुरक्षित रखने की व्यवस्था में लगी हुई है।वहीं दूसरी तरफ आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है, जहां एक तरफ सरकारी अधिकारी एवम कर्मचारी अपनी जान की परवाह न करते हुऐ दिन रात कोरोना वोलेंटियर के रूप में कार्यरत हैं, एवम अपनी सैलरी में से मुख्यमंत्री राहत कोष,एवम प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर रहे हैं।साथ ही उनका महंगाई भत्ता एवम यात्रा भत्ता भी अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया हैं।फिर भी ये सभी अधिकारी एवम कर्मचारी चाहे वह अध्यापक हो,डॉक्टर हो, पुलिसकर्मी हो ,पंचायत अधिकारी हो अथवा कोई भी सरकारी कर्मचारी हो यह आदेश सभी सरकारी सेवा से जुड़े हुये अधिकारीयों एवम कर्मचारियों पर लागू कर दिया गया है।वही दूसरी तरफ समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े लोग खुद एवम अपने सहयोगियों से भीख मांगकर अथवा सहयोग की अपील करते हुऐ गरीब जनता का पेट भरने में सरकार का सहयोग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ व्यापारी वर्ग इस लोकडाउन का फायदा उठाकर जरूरी सामानों को दुगनी तिगनी कीमत पर बेचकर अपनी तिजोरी भरने में लगे हुये हैं...।जैसे कि उदारहण नमक की 10 ₹ वाली थैली 35₹ में, सरसों के 5 लीटर की कीमत जो कि लोकडाउन से 2 दिन पहले 500₹ की थी वहीं वर्तमान में इसकी कीमत 655₹ है। पूछताछ करने पर भड़कते हुये कहते हैं कि इतने की है।लेनी हो तो लो अन्यथा अपना काम करो। ज्यादा पूछताछ करने पर कहने लगते है।कि ऊपर से हमे इतने का ही मिल रहा है। और तो और इससे बड़ी प्रशासन की नाकामी क्या होगी कि राज्य सरकार के आदेश के बाबजूद प्रतिबंधित हो चुकी तम्बाकू के उत्पाद जैसे कि 10₹ वाली गोल्डमोहर वर्तमान में 65 ₹,विमल पान मसाला 40 ₹, मैनपुरी तम्बाकू 40₹ 5 ₹ वाली सिगरेट 35 ₹ में आसानी से उपलब्ध हो रही है। जिनको इन तम्बाकू उत्पादों की लत लग चुकी है वो लोग मरता क्या न करता की तर्ज पर इनको खरीदने पर मजबूर होकर व्यापारियों की तिजोरी भरने पर मजबूर हैं।और व्यापारी भी बिना खौफ के इनको बेच रहे हैं। अब इसको प्रशासन की नाकामी कहें,या व्यापरियों की प्रशासनिक अधिकारियों से मिलीभगत इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल है।कि इस लोकडाउन से जँहा सरकारें आम जनमानस को बचाने में लगी हुई हैं, वही व्यापरियों की इस कालाबाजारी से गरीब एवम मध्यमवर्गीय परिवारों में रोष व्याप्त है।सूत्रों के अनुसार अगर इस कालाबाजारी पर जल्द रोक नहीं लगाई गई ,तो आम जनता अपना गुस्सा सरकार, एवम प्रशासन पर निकालने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी।
पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।
पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं। इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...