UP को मिली 505 KM लंबी 16 सड़क परियोजनाएं, CM योगी बोले- 6 वर्षों में 65 वर्षों से ज्यादा बने हाइवे
उत्तर प्रदेश को मिली 505 KM लंबी 16 सड़क परियोजनाएं, मुख्यमंत्री योगी बोले- 6 वर्षों में 65 वर्षों से ज्यादा बने हाइवे गोरखपुर उत्तर प्रदेश को 7477 करोड़ की 16 सड़क परियोजनाओं (16 Road Projects) की सौगात मिली है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्री गडकरी नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के एनेक्सी सभागार से इस ऑनलाइन लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़कर कार्यक्रम की अध्यक्षता की. नितिन गडकरी ने कहा कि सड़कें ठीक होंगी तो नए उद्योग लगेंगे. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के मौके बढ़ेगे. इसके लिए उत्तर प्रदेश में 2 लाख करोड़ रुपये की सड़क निर्माण की परियोजनाएं चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि वॉटर, पॉवर, ट्रांसपोर्टेशन और कम्युनिकेशन से यूपी विकस...