ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
औरास उन्नाव गुमसुदागुमसुदा युवक की तलाश
हिमांशु सिंह पुत्र श्री प्रदीप सिंह,उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी ग्राम मवई धनियाना । दिनांक 28 अप्रेल दिन मंगलवार को अपने निवास स्थान से प्रातः 7 बजे बिना किसी सूचना के घर से निकला तब से अभी तक उसकी वापसी नही हुई और नही पताचल पाया कि कहाँ है। अतः ये लड़का हिमांशू अगर आप लोगों में किसी को भी कही दिखता है इसकी कोई भो जानकारी आपलोगों में किसी को मिलती है तो नीचे दिए हुवे नम्बर पर तत्काल सूचित करे।
9452480819
9454404360