ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
ब्रेकिंग बरेली
राममूर्ति के डॉक्टरों का पूल टेस्ट आया कोरोना पॉजिटिव
श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज में 3 डॉक्टर और 3 नर्स का पूल चैकिंग में आई पॉजिटिव रिपोर्ट,
स्वास्थ्य विभाग ने 15 पूल बनाकर किया था चैकिंग,
लालकुआं की एक महिला मरीज का किया था इलाज जिसको बाद में Aiims ऋषिकेश भेजा गया था,ऋषिकेश में महिला पाई गई थी कोरोना पॉजिटिव,
3 डॉक्टर और 3 नर्स जिनका पूल पॉजिटिव आया है,कल उनका अलग अलग सैम्पल लिया जाएगा