झोलाछाप डॉक्टरों पर बिल्सी एसडीएम की बड़ी कार्रवाई।

झोलाछाप डॉक्टरों पर बिल्सी एसडीएम की बड़ी कार्रवाई।


एसडीएम संजय कुमार सिंह ने बिल्सी में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करते हुए छापा मारा।


बदायूँ


बिल्सी एसडीएम ने झोलाछाप चिकित्सकों के यहां छापेमारी की जिससे झोलाछाप डॉक्टरों में खलबली मच गई। 


प्रदेश में कोरोना के चलते लोगों को दवाई लेने के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन इस दौरान भी झोलाछाप लोगों की जान जोखिम में डालने से पीछे नहीं हट रहे हैं।


कई डॉक्टर अपने क्लीनिक छोडकर भाग गये तो कुछ ने अपने क्लीनिक बंद कर दिए।एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि उन्हें शहर में काफी दिनों से झोलाछाप डाक्टरों द्वारा बडे पैमाने पर दुकानें खोलकर नर्सिंग होम चलाने की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बिल्सी में झोलाछाप  डॉक्टर क्लीनिक पर छापेमारी की तो पता चला कि क्लीनिक पर कोई नाम नहीं है।


एसडीएम जब तक क्लीनिक तक पहुंचते तब तक डॉक्टर चकमा देकर फरार हो गया।यह देखकर एसडीएम को पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया।तभी मौजूद कैमिस्ट से भी उसके कागजात मांगे तो उसने कागजात दिखाए। कागज पूरे ना होने की वजह से जिन्हें देखकर एसडीएम ने काफी नाराजगी जताई।  बिल्सी एसडीएम ने दुकान सील करने की तैयारी शुरू कर दी। इसके बाद एसडीएम ने बिल्सी क्लीनिक पर छापेमारी की। यहां भी चिकित्सक दुकान छोड़कर भाग ने में शफल ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर