लाक डाउन के चलते 16 वे दिन खुले रहे उपनिबंधक कार्यलय। कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे बैठें रहे।

लाक डाउन के चलते 16 वे दिन खुले रहे उपनिबंधक कार्यलय।


कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे बैठें रहे।


आवेदनकर्ता के न पहुंचने से सरकार की राजस्व बढ़ाने की नीति फ्लॉप


बदायूँ


सहसवान लाक डाउन जहां समस्त गतिविधिया बंद है। वही प्रदेश सरकार द्धारा राजस्व बढाने के उद्देश्य से खोले गए उपनिबंधक कार्यलय के 16 वे दिन भी कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे बैठें रहे।इससे प्रदेश सरकार द्धारा राजस्व बढ़ाए जाने की नीति फ्लॉप साबित हो रही है। 
ज्ञात रहे प्रदेश सरकार द्धारा एक मात्र उपनिबंधक कार्यलय को 15 अप्रैल से खोले जाने के निर्देश दिए।निर्देशो के अंतर्गत उपनिबंधक कार्यलय नियमित खोला जा रहा है। उपनिबंधक कार्यलय लिपिक मोहम्मद खालिद ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर कार्यलय 15 मार्च से नियमित खोला जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक कोई भी व्यक्ति उपनिबंधक कार्यलय से सम्बंधित किसी भी कार्य कराने नही आया। 
बताया जाता है। कि उपनिबंधक कार्यलय में कार्यलय से सम्बंधित किसी भी कार्य को कराने के लिए किसी भी आवेदनकर्ता के न पहुंचने से कर्मचारी दिनभर हाथ पर हाथ धरे बैठें रहते है।उपनिबंधक कार्यलय खुलने से सरकार की राजस्व बढ़ाने की नीति फ्लॉप साबित हो रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर