पारीछा क्षेत्र झांसी में लाकडाउन बेअसर और प्रशासन लाचार

पारीछा क्षेत्र में लाकडाउन बेअसर-
-अनावश्यक बस्तुओं की खुल रही दुकानें-
-झुंड में निकल रहे लोग-


पारीछा में  लाकडाऊन की घोषणा होने के बाद से ही पारीक्षा क्षेत्र में बेअसर बना हुआ है ।क्षेत्र में अधिकतर अनावश्यक व प्रतिबंधित वस्तुओं की दुकानें दिन में कई बार खोल खोल कर चलाई जाती हैं।दुकानदारों मे बहुत से दुकानदार प्रतिबंधित गुटखा तम्बाकू बेचते नजर आ जाते हैं।कोई भी दुकानदार सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहा है सब्जी की दुकानें सुबह चार बजे से खुल जाती हैं।तथा  भीड़ लगाकर सब्जी बेचती नजर आ रही है। तथा पारीछा कालोनी,चौकी मार्ग वरेल्वे स्टेशन रोड पर आवारा गीरी करते लोग झुंड बनाकर दिनभर घूमते रहते हैं।झांसी कोरोना  पोजेटिव आने के बाद यहां के लोगों में कोरोना का डर नहीं दिख रहा है। 
क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों संगठनों,अधिकारियों,वह हिन्दु राष्ट्र निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील मैसी व कोषाध्यक्ष ओ पी गुप्ता ने क्षेत्र के लोगों से कोराना को हराने के लिये लक्ष्मण रेखा न लांघने की अपील की है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर