ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
मसालों के बेताज बादशाह एमडीएच ग्रुप (MDH) के मालिक धर्मपाल जी का निधन आज सुबह 5.38 पर हो गया उन्होंने माता चन्नन हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। धर्मपाल जी बीमारी के चलते पिछले कई दिनों से माता चन्नन हॉस्पिटल में एडमिट थे। वह 98 साल के थे। धर्मपाल का जन्म 27 मार्च, 1923 को सियालकोट (जो अब पाकिस्तान में है) में हुआ था। बटवारे में भारत आकर बस गए थे।