संभल कि कोतवाली गुन्नौर के गांव राजघाट गंगा घाट पर  समाज सेवी डा प्रमोद यादव ने मानवता का परिचय देते हुए आज भूखे जानवरों को पेट भरा  

संभल कि कोतवाली गुन्नौर के गांव राजघाट गंगा घाट पर  समाज सेवी डा, प्रमोद यादव ने मानवता का परिचय देते हुए आज भूखे जानवरों को पेट भरा



ममता नर्सिंग होम गुन्नौर के डॉ प्रमोद यादव डॉक्टर अनिल यादव ने कोरना जैसी महामारी में  भूखे जानवरों को भोजन खिला कर मानवता का परिचय दिया



संभल के कोतवाली गुन्नौर के गुन्नौर बदायूं हाईवे पर ममता नर्सिंग होम के डॉक्टर प्रमोद यादव वह डॉक्टर अनिल यादव ने इसको ना जैसी महामारी को देखते हुए भू के जानवरों को भोजन कराया और कहा सभी से हाथ जोड़कर के अपील की इस महा प्रलय में अपने घर से बाहर ना निकले और सोशल डिस्टेंस का पालन करें और मस्त जरूर लगाएं और कहा जहां कहीं महीनों से भूखे पड़े जानवर मिले तो हमें संपर्क करके बताएं हम जानवरों की सेवा के लिए समाज में हर वक्त तैयार हैं लोक डाउन के चलते  आज हमारा देश और इस भारत देश में सभी जाती प्रजाति इतनी बड़ी कर ले और महामारी से गुजर रही है और इसका डिस्टेंस करते हुए उन्होंने लोगों को कम से कम 2 मीटर की दूरी की रहने की सलाह दी और कहा गैर जरूरी काम से घर से ना निकले खास जरूरी काम से ही घर से बाहर निकले आज का वक्त इस विलक्षण बीमारी से युद्ध करने का है और इसमें हम योद्धा बनके इस बीमारी के सामने पूर्ण ताकत को लगा दे कोरोना हारेगा देश जीतेगा और इस दौरान मौजूद रहे नीरज यादव मनवीर यादव डॉक्टर अनिल यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर