संभल कि कोतवाली गुन्नौर के गांव राजघाट गंगा घाट पर समाज सेवी डा प्रमोद यादव ने मानवता का परिचय देते हुए आज भूखे जानवरों को पेट भरा
संभल कि कोतवाली गुन्नौर के गांव राजघाट गंगा घाट पर समाज सेवी डा, प्रमोद यादव ने मानवता का परिचय देते हुए आज भूखे जानवरों को पेट भरा
ममता नर्सिंग होम गुन्नौर के डॉ प्रमोद यादव डॉक्टर अनिल यादव ने कोरना जैसी महामारी में भूखे जानवरों को भोजन खिला कर मानवता का परिचय दिया
संभल के कोतवाली गुन्नौर के गुन्नौर बदायूं हाईवे पर ममता नर्सिंग होम के डॉक्टर प्रमोद यादव वह डॉक्टर अनिल यादव ने इसको ना जैसी महामारी को देखते हुए भू के जानवरों को भोजन कराया और कहा सभी से हाथ जोड़कर के अपील की इस महा प्रलय में अपने घर से बाहर ना निकले और सोशल डिस्टेंस का पालन करें और मस्त जरूर लगाएं और कहा जहां कहीं महीनों से भूखे पड़े जानवर मिले तो हमें संपर्क करके बताएं हम जानवरों की सेवा के लिए समाज में हर वक्त तैयार हैं लोक डाउन के चलते आज हमारा देश और इस भारत देश में सभी जाती प्रजाति इतनी बड़ी कर ले और महामारी से गुजर रही है और इसका डिस्टेंस करते हुए उन्होंने लोगों को कम से कम 2 मीटर की दूरी की रहने की सलाह दी और कहा गैर जरूरी काम से घर से ना निकले खास जरूरी काम से ही घर से बाहर निकले आज का वक्त इस विलक्षण बीमारी से युद्ध करने का है और इसमें हम योद्धा बनके इस बीमारी के सामने पूर्ण ताकत को लगा दे कोरोना हारेगा देश जीतेगा और इस दौरान मौजूद रहे नीरज यादव मनवीर यादव डॉक्टर अनिल यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे