10000 का इनामी बदमाश सलमान लाला अपने साथियों सहित गिरफ्तार

11 माह से फरार 10 हजार का  इनामी बदमाश सलमान लाला सहित तीन राजस्थान व जावरा के पांच बदमाशों को शनिवार को सुबह चंबल मार्ग स्टेट मकान से पांच पिस्टल जिन्दा कारतूस व अन्य हथियारों सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया इसमें राजस्थान पुलिस पर हमला करने वालों आरोपी भी शामिल है इसके पास से पुलिस ने एक बड़ा बैग भी बरामद किया जिसमें प्रतिबंधक वस्तुओं से इनकार नहीं किया जा सकता हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।


 11 माह से एक व्यापारी पर हमला कराने के मामले में फरार सलमान लाला की तलाश पुलिस कर रही थी इस पर 10 हजार  का नाम भी घोषित था तब से ही पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी हमेशा सूचना मिली थी कि दस हजार  का इनामी सलमान नागदा में ही रहता लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चंबल मार्ग स्टेट मकान को भारी पुलिस बल के साथ चारों तरफ से उसकी छत से नीचे उतर कर जिस कमरे में बदमाश थे उसमें पुलिस घुस गई बदमाशों को मौका ही नहीं दिया और बंदूकें तान दी इस पर सभी बदमाशों ने सरेंडर कर दिया पुलिस द्वारा शनिवार की सुबह 7:00 बजे के आसपास की कार्रवाई में दस हजार रुपए का इनामी सलमान लाला एक जावरा का बदमाश तीन राजस्थान के गांव देवली के हे इसमें राजस्थान पुलिस पर फायरिंग करने वाले आरोपी भी शामिल है सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सभी आरोपीयों से 5 पिस्टल व जिंदा कारतूस व अन्य हथियार भी जब्त किए चर्चा तो यह भी है कि चंबल मार्ग स्थित मकान से चार बदमाश को पकड़ा दस हजार  इनामी बदमाश को बालाराम की कुटिया के किसी अन्य मकान से गिरफ्तार किया।


पकड़़ाये गए ईनामी बदमाशों में सलमान लाला पिता शेरूलाला निवासी राजीव कॉलोनी नागदा तहसील नागदा जिला उज्जैन म0प्र0,रेहानलाला ,सलमान लाला दोनों संगे भाई पुत्रगण रईस एहमद लाला निवासीगण ग्राम नौगावांं तहसील अन्नौद जिला प्रतापगढ़ राजस्थान,इमरान लाला पिता ऐरान लाला  निवासी ग्राम देवलजी तहसील अन्नौद जिला प्रतापगढ़ राजस्थान,अलफेज लाला पिता नजीम लाला निवासी जावरा तहसील जावरा जिला रतलाम म0प्र0 ऐसा कयास लगाया जा रहा है 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर