बिकरू में विकास दुबे के भूत से लोग परेशान ग्रामीणों ने घर के खंडहर में बैठे दिखने का दावा किया

बिकरू में विकास दुबे के भूत से लोग परेशान ग्रामीणों ने दावा किया घर के खंडहर में बैठकर आज भी ठहाके मारता है गैंगस्टर


 


कानपुर


 बिकरू कांड में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद अब गांव में अजीबो-गरीब घटनाएं देखने को मिल रही हैं। ढाई महीने बाद दिन में तो कुछ चहलपहल दिखती है, लेकिन शाम ढलते ही गांव के लोग घरों में कैद हो जाते हैं। 


इसके पीछे बड़ा कारण है विकास दुबे का भूत। ग्रामीणों का दावा है कि गैंगस्टर विकास दुबे का भूत रात के समय अपने घर के खंडहर में बैठा दिखाई देता है। वह लोगों से कुछ कहने की कोशिश करता है लेकिन घर से बाहर नहीं निकलता।


आपको बता दें कि दो जुलाई के बाद से बिकरू के लिए हर शाम दहशत का पैगाम लेकर आती है। जहां गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्याएं हुईं, वहीं विकास दुबे सहित गांव के छह लोग पुलिस के हाथो मारे गए। ग्रामीणों के अनुसार रात के समय उन्हें अभी भी गोलियों की आवाज सुनाई देती हैं। कुछ लोगों ने तो रात में विकास दुबे के भूत को देखने का भी दावा किया है। उन्होंने बताया कि रात में वह अपने घर के खंडहर में बैठा दिखता है। हमने खंडहर में लोगों को किसी बात पर चर्चा करते हुए सुना। बीच में थोड़ा हंसी-ठहाका और मजाक भी चलने का आभास हुआ। यह वैसा ही था, जैसा विकास के जिंदा रहने के दौरान घर में होता था। गांव के बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि जब वह पिछले सप्ताह रात में घर से बाहर निकले तो उन्होंने भी विकास दुबे का भूत देखा।


 


ग्रामीणों ने विकास के भूत को देखने का दावा किया


ग्रामीणों का कहना है कि जहां जैसे ही सूरज डूबता है, लोग जल्दी-जल्दी अपने घर लौट लगते हैं और घरों के दरवाजे बंद कर लेते हैं। अब पहले की तरह लोग यहां दिन में या शाम को बैठकर बातें नहीं करते। सूरज डूबते ही एक भयानक सन्नाटा बिकरू को घेर लेता है। बिकरू के लोग पूरे विश्वास के साथ कहते हैं कि वे लोग अब भी रात में गोलियों की आवाज सुनते हैं। आपको बता दें कि बिकरू हत्याकांड को हुए लगभग ढाई महीने हो चुके हैं, जिसमें आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे। दो-तीन जुलाई की रात को बिकरू हत्याकांड के बाद विकास दुबे के घर को सरकार ने तोड़ दिया था। लेकिन ग्रामीण अभी भी विकास दुबे के भूत को देखने की बात करते हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर