कांग्रेस पार्टी की पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी के समर्थन में पूरे जिले के अधिकतम कांग्रेस के पूर्व/वर्तमान पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस पार्टी की पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी के समर्थन में पूरे जिले के अधिकतम कांग्रेस के पूर्व/वर्तमान पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा


उन्नाव


पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे के बाद अधिकतम जिला, शहर ब्लाक पदाधिकारियों व पूर्व पदाधिकारियों तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जिले के सदस्यों ने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार ’लल्लू’ को भेज दिया। उनके साथ हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अन्नू टण्डन जी द्वारा इस्तीफे के बाद जारी उनके वक्तव्य से सम्बद्ध करते हुये अन्नू टण्डन पर आस्था दिखाते हुये कांग्रेस पार्टी से सामूहिक तौर पर छोड़ने का ऐलान कर दिया।


पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी के साथ कल इस्तीफा देने वालों में प्रमुख रुप से प्रदेश युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष अंकित सिंह परिहार ने कहा कि कांग्रेस का जो लोकतांत्रिक संगठन था वह हिटलरवाद में फंस चुका है। इसीलिये आज जिले ही नहीं प्रदेश में कई बड़े कांग्रेस नेता पार्टी छोड़कर चले गये।


पार्टी पदाधिकारियों में पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण यादव जी ने कहा कि उन्नाव जिले में 2009 से पहले कांग्रेस का वजूद मिट गया था किन्तु अन्नू टण्डन जी के विचारों, जनसेवा व सरल स्वाभाव से प्रेरित होकर कई लोगों ने अन्नू टण्डन जी के नेतृत्व में कांग्रेस को स्वीकारा किन्तु वर्तमान में लल्लू की कांग्रेस पूरी पार्टी की विचारधारा को नष्ट करने का काम कर रही है जिससे कार्यकर्ता कुंठित होकर पार्टी छोड़ रहा है।


प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव वीर प्रताप सिंह ने अन्नू टण्डन जी के इस्तीफे को समर्थन देते हुये कांग्रेस पार्टी को त्यागपत्र प्रेषित करते हुये कहा कि तीन पीढ़ियाँ कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर जुड़ी थी किन्तु आज जिस प्रकार प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कांग्रेस को बेचने व खत्म करने का काम कर रहे है उससे कांग्रेस कार्यकर्ता रुष्ट होकर पार्टी छोड़ रहा है जो कांग्रेस के पतन का कारण आने वाले समय में बनेगा।


 पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला ने कहा कि आज अन्नू टण्डन जी के पार्टी से इस्तीफे के बाद जिले के हजारों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कांग्रेस से अपने को अलग कर लिया क्योंकि जिस प्रकार वर्तमान संगठन अपने को बिकाऊ स्वरुप में ढाल रहा है उसने कांग्रेस की छवि को खत्म कर दिया है।


 प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव राज कुमार लोधी ने कहा कि उन्नाव जनपद की लोकप्रिय नेताओं में अन्नू टण्डन का नाम आता है। उनके इस्तीफे से कांग्रेस पार्टी जिले में ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में बिखर जायेगी। अन्नू टण्डन जी के इस्तीफे से आज जिले में कांग्रेस की मूल विचारधारा व कार्यकर्ताओं का कैडर खत्म हो गया है।


पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारियों द्वारा इस्तीफा देने से आज जिले में कांग्रेस के अस्तित्व पर लोग प्रश्नचिन्ह लगाते दिखे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर