ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
श्री शिव मंदिर पटेल नगर सेकंड बी ब्लॉक गाजियाबाद से शिव शरणम परिवार ने श्री बाबा केदारनाथ जी के दर्शन किए। महंत विजय गिरी जी महाराज ने बताया कि श्री शिव शरणम परिवार के सेवादार अजय चोपड़ा, हिमांशु पराशर,पप्पू भाई, के साथ पांच दिवसीय यात्रा मैं आज दूसरे दिन की यात्रा बाबा केदारनाथ जी के दर्शन किए। बाबा से यही प्रार्थना की हे बाबा सभी का कल्याण करें। और सभी को स्वस्थ रखें। ऐसे बाबा से प्रार्थना की और दर्शन करने के पश्चात अगले दिन की यात्रा बाबा बद्रीनाथजी के लिए प्रस्थान किया।