विशाल कबड्डी प्रतियोगिता 2020 का हुआ हरैया में आयोजन

.


विशाल कबड्डी प्रतियोगिता 2020 का हुआ हरैया में आयोजन


स्वस्थ्य रहे मस्त रहे-:अजय सिंह उर्फ टप्पू भईया


गोरखपुर 


पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरैया विकास खंड ब्रह्मपुर मे विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह उर्फ टप्पू भईया ने फीता काट कर कार्यक्रम की शुरूआत किये इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजबहादूर निषाद ने किया संचालन अजय प्रताप निषाद आयोजक परशुराम निषाद व रमेश निषाद, फूलचन्द्र पटेल, राजाराम राकेश वर्मा दीनानाथ शर्मा सोहन पटेल रवि शेखरअभिनंदन विशाल पटेल राकेश यादव एसान अली के साथ हियुवा प्रदेश कार्य समिति राजकुमार व्यास नगर पंचायत मुडेरा बाजार सभासद प्रकाश चनद नन्हे बेचन प्रसाद बिदेशी भारती शैलेन्द्र पासवान रामसरन चौधरी, श्रीदयाल पासवान सचिन भारती, मुराद आलम सुदामा राजभर नितेश पाण्डेय सम्पूर्णानंद पाण्डेय अजय कन्नौजिया रणविजय सिंह सैथवार मनोज सिंह रामनरायन जायसवाल गुलाभ भारती राजू सिंह लक्की सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर