बिसौली चंदौसी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा परिवहन निगम की बस और मारुति वैन की आमने-सामने की टक्कर वैन सवार चालक सहित 6 लोग घायल

 


बिसौली चंदौसी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा परिवहन निगम की बस और मारुति वैन की आमने-सामने की टक्कर वैन सवार चालक सहित 6 लोग घायल


 


बदायूं 


बिसौली चंदौसी मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के गांव भटपुरा के पास परिवहन निगम की बस और मारुति वैन की आमने-सामने की टक्कर में मारुति वैन में सवार चालक सहित छह लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही एंबुलेंस 108 घायलों को सीएससी पर लेकर आई जहां डॉक्टरों ने घायलों का उपचार किया जिनमें सुधीर कुमार पुत्र अनोखेलाल  बा सुधीर की पत्नी उषा सहित 6 लोग घायल हो गए डॉक्टरों ने घायलों का उपचार किया  कोतवाली पुलिस ने बस और चालक को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है । उधर बिसौली चंदौसी मार्ग पर भटपुरा के पास दूसरी घटना में दो बाइक आपस में टकरा गई  ।जिनमें बिसौली के मोहल्ला होली चौक निवासी सोनू पुत्र फकीरी गंभीर रूप से घायल हो गए वही दूसरी बाइक पर सवार चालक भी घायल हो गया सूचना पाकर एंबुलेंस 108 बिसौली पर तैनात पीएमटी भगवान दास व पायलट पुष्पेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और घायलों का उपचार किया और घायलों को लाकर सीएसई बिसौली पर भर्ती कराया जहां पर सोनू की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बरेली रेफर कर दिया। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर