सीतापुर का प्रसिद्ध मानस मेला 17 नवंबर से आरंभ होगा

 


सीतापुर मानस मेला 17 नवंबर से


 


 सीतापुर


प्रसिद्ध मानस मेल प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा मेला का आयोजन 17 नवंबर 2020 दिन मंगलवार से प्रारंभ होने जा रहा है। 100 वर्ष से पुराना सीतापुर की संस्कृति का प्रतीक मानस मेला में सभी संतों, सभी अतिथियों का मानस मेला समिति सीतापुर की धरा पर बहुत बहुत स्वागत करती है।


सभी जन इस मेले में संतो की उपस्तिथि में मानस मेला एवं गायत्री महायज्ञ के दिव्य पर्व में अपनी सहभागिता देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। मानस मेला समिति सीतापुर टीम आपकी गरिमामई उपस्थिति के लिए आमंत्रित करती है यह जानकारी मानस मिला समिति सीतापुर द्वारा दी गई


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर