शराब पीकर बाप बेटे की ऐसी जंग गांव वाले देखकर रह गए दंग बेटे ने घर में लगाई आग


दीपावली की देर शाम बाप बेटे ने शराब पीकर किया झगड़ा


आक्रोशित बेटे ने घर में लगाई आग, नशेड़ी बाप बेटे की जंग देख गाँव वाले हो गये दंग


 


अयोध्या/बीकापुर


 दीपावली की देर शाम शराब पीने के बाद बाप बेटे में हुई कहासुनी के बाद बेटे ने घर बन्द कर कपड़ो में आग लगाई तो पूरा घर आग के हवाले हो गया।


यह रोचक दिलचस्प मामला तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरायनपुर का बताया जाता है। बताया गया कि दीपावली के दिन मिट्टी के दिये बेच कर घर लौटे बाप बेटे ने साथ बैठ कर खूब छककर शराब पी। इसी दौरान किसी बात को लेकर बाप बेटे की आपस मे भिड़ंत हो गई। बाप को डराने के लिए बेटे ने घर बन्द कर अपने कपड़ों में आग लगा दिया । लेकिन आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया। आग की लपटों में पूरा घर ही जलकर खाक हो गया। आग की लपटों को देखकर गृहस्थी बचाने के लिए बाप ने गुहार लगाई। आग बुझाने के लिए ग्रामीण दौड़े तो लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। जलता घर देख बेटा का नशा गफूर हो गया। मौका देख बेटा मौके से रफू चक्कर हो गया। और देखते ही देखते पूरा घर जल गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर